Kerala Cricket League 2024 Vishnu Vinod: इन दिनों खेली जा रही केरल क्रिकेट लीग में तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली. आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा रहे विष्णु विनोद (Vishnu Vinod) ने केरल क्रिकेट लीग 2024 में धमाल मचा दिया. वह टूर्नामेंट में त्रिशूर टाइटंस के लिए खेल रहे हैं. विनोद की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद चारों तरफ उनकी चर्चा होने लगी.
त्रिशूर टाइटंस और एलेप्पी रिप्पल के बीच खेले गए मुकाबले में विनोद ने 45 गेंदों में 17 छक्के और 5 चौकों की मदद से 139 रन स्कोर किए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 308.88 का रहा है. इस पारी में उन्होंने महज 32 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. इस शानदार पारी के लिए विष्णु को 'प्लेयर ऑफ द' मैच के खिताब से नवाजा गया.
मुकाबला जीती विष्णु की टीम
मुकाबले में एलेप्पी रिप्पल पहले बैटिंग करने के लिए मैदान पर उतरी. टीम ने 20 ओवर में 181/6 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 53 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 90 रन स्कोर किए.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिशूर टाइटंस ने सिर्फ 12.4 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली. विष्णु विनोद की 139 रनों की पारी बदौलत त्रिशूर टाइटंस ने मुकाबले एकतरफा जीत हासिल, जबकि उनके सामने बड़ा टारगेट मौजूद था.
आईपीएल 2024 में इंजरी ने बिगाड़ दिया था खेल
बता दें कि विष्णु विनोद आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, लेकिन इंजरी की वजह से वह मुंबई के लिए एक भी मैच नहीं खेल सके थे. 2023 के आईपीएल विष्णु ने मुंबई के लिए 3 मैच खेले थे. हालांकि उन्होंने आईपीएल डेब्यू 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से किया था.
अब तक विष्णु ने कुल 6 आईपीएल मैच खेल लिए हैं. इन मैचों की 6 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 56 रन स्कोर कर लिए हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 30 रनों का रहा.
ये भी पढ़ें...