Mumbai Indians vs Delhi Capitals: आईपीएल 2021 में कल यानी शनिवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे. कल के पहले मुकाबले में मुबंई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच शारजाह में दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा. पिछले मैच में मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स की नजरें मुंबई के खिलाफ जीत की राह पर लौटने पर लगी होंगी जबकि खराब फॉर्म से जूझ रही गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस एक जीत के बाद लय बनाए रखने की फिराक में होगी. 


आठ जीत के बाद प्लेऑफ में लगभग अपनी जगह पक्की कर चुकी दिल्ली कैपिटल्स को अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं मुंबई ने अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को मात दी थी.


शारजाह में खेले जाने वाले इस मुकाबले में पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हो सकती है. ऐसे में दिल्ली की स्पिन तिकड़ी रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और ललित यादव छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे. वहीं दूसरी तरफ मुंबई ने आईपीएल के यूएई चरण में लगातार तीन हार के बाद पिछले मैच में पहली जीत दर्ज की. हालांकि, मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का विषय है. वह चार मैचों में 0 , 8 , 5 और 3 रन ही बना सके हैं.


मुंबई के लिए अच्छी बात यह रही कि पंजाब किंग्स के खिलाफ छह विकेट से मिली जीत में सौरभ तिवारी (45) और हार्दिक पंड्या (नाबाद 40) फॉर्म में नज़र आए. कीरन पोलार्ड ने सात गेंद में नाबाद 15 रन बनाकर फिनिशर की भूमिका निभाई. तिवारी अपनी शानदार पारी के दम पर टीम में बने रह सकते हैं और देखना यह है कि खराब फॉर्म में चल रहे ईशान किशन को एक और मौका मिलता है या नहीं. 


मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कुल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.


दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- स्टीव स्मिथ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, ललित यादव, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगीसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और आवेश खान.