WPL Final: फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस के सामने दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
WPL 2023: वीमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. बहरहाल, इस खिताबी मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
MI vs DC Playing XI: रविवार को वीमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल मैच खेला जाएगा. इस खिताबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही, इस वजह से मेग लैनिंग की टीम को फाइनल में सीधे इंट्री मिल गई. वहीं, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मैच में यूपी वारियर्ज को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. इससे पहले लीग स्टेज में दोनों टीमें 2 बार आमने-सामने हुई. पहले मैच में मुंबई इंडियंस को जीत मिली, जबकि दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को हराया.
फाइनल के लिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन?
क्या फाइनल मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव संभव है? दरअसल, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने टूर्नामेंट के दौरान अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी अपने अधिकतर खिलाड़ियों को बैक किया है. हालांकि, दोनों टीमों का प्रदर्शन लीग स्टेज में शानदार रहा. इस वजह से भी दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं किए. बहरहाल, देखना दिलचस्प होगा कि क्या फाइनल मैच में दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरती है.
मुबंई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-
हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नताली साइवर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, सायका इशाक, हुमैरा काजी और जिंतिमनी कलिता
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे और पूनम यादव
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: क्रिकेट बाद अब एक्टिंग करते नजर आएं रोहित-सूर्या, मुंबई इंडियंस ने शेयर किया वीडियो