GG vs MI Women: हरमनप्रीत कौर ने खेली कप्तानी पारी, WPL के इतिहास में अर्धशतक लगाने वाली बनीं पहली खिलाड़ी
WPL 2023: महिला आईपीएल 2023 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतकीय पारी खेली. हरमनप्रीत कौर विमेंस प्रीमियर लीग में अर्धशतक लगाने वाली पहली बल्लेबाज़ बन गईं.

WPL's 1st Half Century, Harmanpreet Kuar: विमेंस प्रीमियर लीग का पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच खेला जा रहा है. यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 216.67 का रहा. हरमनप्रीत कौर विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में अर्धशतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं. इस मैच में गुजरात जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था.
इस गेंदबाज़ को मिला टूर्नामेंट का पहला विकेट
इस मैच में गुजरात जाएंट्स की गेंदबाज़ तनुजा कंवर ने पहला विकेट चटकाया. उन्होंने विपक्षी टीम की ओपनिंग बैट्समैन यास्तिका भाटिया को चलता किया. यास्तिका 1 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. यास्तिका टूर्नामेंट में आउट होने वाली पहली बल्लेबाज़ बनीं.
मुंबई इंडियंस ने पार किया 200 रनों का आंकड़ा
विमेंस प्रीमियर लीग के पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस ने 200 रनों का आंकड़ा पार कर दिया. मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 207 बोर्ड पर लगाए. इसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा ओपनिंग पर आईं बल्लेबाज़ हेले मैथ्यूज ने 31 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 47 रनों की पारी खेली.
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ अमेलिया केर ने 24 गेंदों में 187.50 के स्ट्राइक रेट से 45 रन बनाए. उनकी इस पारी में कुल 6 चौके और एक छक्का शामिल रहा. इसके अलावा नेट सीवर ब्रंट ने 18 गेंदों पर 23, पूजा वस्त्रकर ने 8 गेंदों में 15, इस्सी वोंग ने 1 गेंद में 6 और यास्तिका भाटिया ने 8 गेंदों में 1 रन बनाया.
ऐसी ही दोनों टीमें को प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस- हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नेट सीवर ब्रंट, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रकार, हुमायरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता और सायका इशाक.
गुजरात जॉएंट्स- एथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, दयालन हेमलता, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल, मानसी जोशी.
ये भी पढे़ं...
WPL 2023: वीमेंस प्रीमियर लीग की किसने खेली पहली और ऐतिहासिक गेंद? जानें किसने फेंका पहला ओवर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
