Mumbai Indians Celebration: WPL का पहला खिताब मुंबई इंडियंस के नाम दर्ज हुआ. रविवार रात (26 मार्च) को हुए फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडिंयस ने दिल्ली कैपिटल्स को तीन गेंद बाकी रहते सात विकेट से हराया. चैंपियन बनने के बाद मुंबई की खिलाड़ियों का जश्न देखने लायक था. मुंबई की प्लेयर्स मैदान पर देर तक डांस और मस्ती करती नजर आईं.
फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले तो दिल्ली की टीम को महज 131 रन पर सीमित कर दिया और इसके बाद टारगेट को महज तीन विकेट खोते हुए हासिल कर लिया. जैसे ही बल्लेबाज नैट सिवर ने विजय चौका जमाया तो मुंबई टीम की खिलाड़ी मैदान की ओर दौड़ पड़ी. इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी हुई.
खूब चला जश्न का दौर
मैच के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर को WPL ट्रॉफी थमाई. हरमनप्रीत ने इसके बाद साथी खिलाड़ियों के साथ ट्रॉफी लिफ्ट की. मुंबई की सभी खिलाड़ियों ने बारी-बारी से ट्रॉफी के साथ तस्वीरें खिंचवाई. ट्रॉफी को बगल में रखकर खिलाड़ी डांस करती भी नजर आईं. इस दौरान टीम की कोच झूलन गोस्वामी के साथ भी प्लेयर्स ने जमकर मस्ती की.
मुंबई इंडियंस की पुरुष टीम भी थी मौजूद
मुंबई इंडियंस की पुरुष टीम भी इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थी. जैसे ही मुंबई ने विजय रन लिया तो कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन समेत मुंबई की पूरी पुरुष स्क्वाड ने खड़े होकर तालियां बजाई और अपनी इस टीम की जीत का जश्न मनाया.
यह भी पढ़ें...
IPL में अब तक 21 बार लग चुकी है हैट्रिक, रोहित शर्मा भी कर चुके हैं ये करिश्मा; ऐसी है पूरी लिस्ट