Vijay Hazare Trophy 2022: इन दिनों खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2022) में कई नई प्रतिभाएं देखने को मिल रही हैं. इसी में मुंबई का यह स्टार खिलाड़ी सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. मुंबई की तरफ से खेलने वाले स्टार बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले दुलीप ट्रॉफी में उन्होंने वेस्ट ज़ोन की तरफ से खेलते हुए शानदार बल्लेबाज़ी की थी. दुलीप ट्रॉफी में भी अपनी बल्लेबाज़ी से उन्होंने भारतीय टीम के दरवाज़े पर दस्तक दी थी. अब एक बार फिर वो टीम इंडिया का दरवाज़ा खटखटाते हुए दिखाई दे रहे हैं.


विजय हजारे ट्रॉफी में कर रहे हैं कमाल


विजय हजारे ट्रॉफी में मुबंई के खेलते हुए यशस्वी जयसवाल शानदार परफॉर्म कर रहे हैं. इस ट्रॉफी में यशस्वी अब तक चार पारियों में दो शतक जड़ चुके हैं. उन्होंने सर्विस के खिलाफ खेलते हुए 122 गेंदों में 104, महाराष्ट्रा के खिलाफ खेलते हुए 135 गेंदों में 142, मिजोरम के खिलाफ खेलते हुए 45 गेंदों में 63 और पुंडुचेरी के खिलाफ खेलते हुए 77 गेंदों में 73 रनों की नाबाद पारी खेली थी.


दुलीप ट्रॉफी में भी मचाया था धमाल


हाल ही में खेली गई दुलीप ट्रॉफी 2022 में भी यशस्वी जयसवाल शानदार लय में दिखाई दिए थे. उन्होंने फाइनल मैच में 264 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के साथ उन्होंने सबसे कम उम्र में फर्स्ट क्लास मैच के फाइनल में दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड भी कामय किया था. जयसवाल ने 20 साल और 269 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था.


उन्होंने दुलीप ट्रॉफी के 3 मैचों की पांच पारियों में 99.40 की औसत से कुल 497 रन बनाए थे. यशस्वी ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे थे. यशस्वी लगातार शानदार परफॉर्म कर रहे हैं. अब देखना होगा कि क्या उनकी ये तमाम परफॉर्मेंस किसी भी तरीके चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं या नहीं.


 


 


 


ये भी पढ़ें...


Virat Kohli की गैरमौजूदगी में टीम में हुई बड़ी गड़बड़, सूर्या के तूफानी शतक ने बढ़ाईं मुश्किलें


IND vs NZ 3rd T20: ऋषभ पंत तीसरे टी20 में फिर कर सकते हैं ओपनिंग, संजू सैमसन को मौका मिलना मुश्किल, जानें भारत की संभावित प्लेइंग XI