BCCI को धमकी भरा मेल कर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को जान से मारने की धमकी वाली खबर हाल ही में सामने आयी थी.लेकि अब एक शख्स भारत के पूर्व क्रिकेटर और सेलेक्टर संदीप पाटिल के नाम का फेक फ़ेसबुक एकाउंट बना कर दर्जनों भर से ज्यादा क्रिकेटरों को मैसेज कर अलग अलग क्रिकेटरों के नम्बर मांग रहा है. इस शख्स का मकसद क्या है मुम्बई पुलिस को भी नहीं पता है.
कुछ दिनों पहले ही महाराष्ट्र के ATS ने आसाम से एक शख्स को गिरफ्तार किया जिसने BCCI को एक धमकी भरा ईमेल भेज कर सभी भारतीय खिलाड़ियों को जान से मारने की धमकी दी.अब एक और नया मामला सामने आया है.
बता दें कि अब एक शख्स ने संदीप पाटिल का फेक फेसबुक अकाउंट बनाया है. जिसकी जानकारी पाटिल को बिलकुल भी नही थी. इस मामले के बाद अचानक कई क्रिकेटरों के द्वारा संदीप को कॉल करके संपर्क किया गया और बताया गया कि संदीप तुम अलग अलग क्रिकेटरों के नम्बर क्यों मांग रहे हो जबकि तुम्हारे पास तो सभी के नम्बर मौजूद है. संदीप भी चौक उठे,फिर बाद में पता चला कि कोई अज्ञाक्त शख्स है जिसने संदीप पाटिल के नाम और फ़ोटो का इस्तेमाल करके नया अकाउंट बनाया है जो लगातार कई खिलाड़ियों को मैसेज कर उनका नम्बर मांग रहा है. संदीप को जैसी ही इसकी जानकरी मिली वो 26अगस्त 2019 को नजिदकी शिवजी पार्क पुलिस स्टेशन मैं पहुच कर मामला दर्ज कराया गया है. फिलहाल पुलिस का कहना है उस एकाउंट को बंद कर दिया गया है.
अज्ञात शख्स ने फेसबुक पर पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल का फेक अकाउंट बनाकर खिलाड़ियों से मांगे नंबर, केस दर्ज
ABP News Bureau
Updated at:
27 Aug 2019 03:46 PM (IST)
महाराष्ट्र के ATS ने आसाम से एक शख्स को गिरफ्तार किया जिसने BCCI को एक धमकी भरा ईमेल भेज कर सभी भारतीय खिलाड़ियों को जान से मारने की धमकी दी. संदीप को जैसी ही इसकी जानकरी मिली वो 26अगस्त 2019 को नजिदकी शिवजी पार्क पुलिस स्टेशन मैं पहुच कर मामला दर्ज कराया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -