भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे और मुंबई के उनके साथी सूर्यकुमार यादव को टी20 मुंबई लीग के लिए शनिवार को हुए ऑक्शन ‘मुंबई नॉर्थ’ और ‘मुंबई नॉर्थ ईस्ट’ टीमों ने अपना आइकन खिलाड़ी चुना. इन दोनों को सात-सात लाख रूपये में खरीदा गया.

यह लीग 11 से 21 मार्च तक वानखेड़े स्टेडियम में होगी. इसमें भारत की सीमित ओवर टीम के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा को मुंबई नॉर्थ वेस्ट ने अपने आइकन खिलाड़ी के तौर पर छह लाख रूपये में खरीदा.

रोहित नियमित कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में श्रीलंका में होने वाली टी20 ट्राई सीरीज में राष्ट्रीय टीम की अगुवाई करेंगे.

उनके इस टूर्नामेंट में खेलने की संभावना नहीं है क्योंकि ट्राई सीरीज छह से 18 मार्च तक चलेगी.

भारतीय टीम के एक अन्य खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को मुंबई नॉर्थ सेंट्रल ने आइकन खिलाड़ी के तौर पर पांच लाख रूपये में खरीदा. श्रेयस भी अजिंक्य की तरह श्रीलंका जाने वाली भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं.

पिछले महीने भारत को रिकॉर्ड चौथी बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले पृथ्वी शॉ को मुंबई नार्थ ने 2.80 लाख रूपये में जबकि धवल कुलकर्णी को मुंबई नार्थ ईस्ट ने डेढ़ लाख रूपये में खरीदा.

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पहले ही इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले चुके हैं.