Mumbai vs Railways Vijay Hazare Trophy 2022: विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में मुंबई ने एक और जीत अपने नाम दर्ज कर ली है. रेलवे के खिलाफ खेलते हुए इस मैच में मुंबई की टीम ने 5 रनों से जीत हासिल की. इस मैच में मुबंई के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और स्टार बल्लेबाज़ सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का अहम योगदान रहा. एक तरफ सरफराज खान ने शतकीय पारी खेली, वहीं दूसरी ओर कप्तान रहाणे ने भी शानदार पारी खेल टीम को जीतने में मदद की.
सरफराज ने जड़ा शानदार शतक
सरफराज खान ने नंबर पांच पर आकर 94 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 10 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 124.47 का रहा. सरफराज लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 82 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. रहाणे ने चार पर आकर टीम को संभालते हुए एक कप्तानी पारी खेली. दोनों ही खिलाड़ियों ने रनों का पीछा करते हुए अपनी इन पारियों को अंजाम दिया.
सरफराज खान और कप्तान अजिंक्य रहाणे से पहले टीम के सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में मदद की. शॉ ने ओपनिंग पर आकर 47 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 51 रनों की पारी खेली.
क्या रहा मैच का हाल
रेलवे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 337 रन बोर्ड पर लगाए. रेलवे की तरफ से प्रथम सिंह ने 108 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 109 रनों की पारी खेली. रनों का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने 48.3 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें...
IND vs NZ 2022: हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर दिनेश कार्तिक का बड़ा बयान, जानें क्या कहा