Irani Cup 2024: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई ने जीता ईरानी कप का खिताब, 27 सालों बाद किया कारनामा
Mumbai vs Rest of India: मुंबई ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में ईरानी कप 2024 का खिताब जीता. टीम ने 27 सालों के बाद यह खिताब अपने नाम किया है.
Irani Cup 2024 MUMBAI Ajinkya Rahane: मुंबई ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में ईरानी कप 2024 का खिताब जीत लिया है. टीम ने 27 सालों के बाद यह ट्रॉफी जीती है. रहाणे की टीम मुंबई ने 15वीं बार ईरानी कप का खिताब जीता. उसका मुकाबला लखनऊ में रेस्ट ऑफ इंडिया से हुआ. यह मुकाबला ड्रॉ रहा. लेकिन मुंबई ने पहली पारी में बढ़त के हिसाब से जीत हासिल कर ली. उसके लिए सरफराज खान ने पहली पारी में दोहरा शतक लगाया था. सरफराज ने नाबाद 222 रन बनाए थे.
मुंबई ने पहली पारी में बैटिंग करते हुए ऑल आउट होने तक 537 रन बनाए. इसके जवाब में रेस्ट ऑफ इंडिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए. उसके लिए अभिमन्यु ईश्वरन ने 191 रनों की दमदार पारी खेली. ईश्वरन ने 16 चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद एक बार फिर से मुंबई की टीम बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी. उसने दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान के साथ 329 रन बनाए. इस पारी में तनुष कोटियान ने शतक जड़ा. उन्होंने नाबाद 114 रन बनाए.
मुंबई ने 15वीं बार जीता ईरानी कप का खिताब -
मुंबई ने पहली बार 1959-60 में यह खिताब जीता था. उस वक्त टीम का नाम बॉम्बे हुआ करता था. इसके बाद से उसने अभी तक कुल 15 बार यह खिताब जीता. मुंबई ने एक बार 1965-66 में रेस्ट ऑफ इंडिया के साथ ट्रॉफी शेयर भी की थी. मुंबई ने अब 27 सालों के अंतराल पर जीत दर्ज की है. उसने इससे पहले आखिरी बार 1997-98 में जीत दर्ज की थी.
मुंबई ने 27 सालों बाद जीता खिताब, सरफराज का दोहरा शतक
मुंबई ने 27 सालों बाद ईरानी कप का खिताब जीता. उसके लिए पहली पारी में सरफराज खान ने नाबाद दोहरा शतक लगाया. उन्होंने 286 गेंदों का सामना करते हुए 222 रन बनाए. सरफराज की इस पारी में 25 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. तनुश कोटियान ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 64 रन बनाए. तनुश ने दूसरी पारी में नाबाद शतक लगाया. अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में 97 रन बनाए.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: वीमेंस टी20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के बीच होगी टक्कर, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच