Mumbai vs Madhya Pradesh Final: मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का खिताब जीत लिया है. उसने फाइनल में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हरा दिया. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली मुंबई टीम के लिए सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे और सूर्यांश शेडगे ने दमदार प्रदर्शन किया. सूर्यांश ने 36 रनों की विस्फोटक पारी खेली. मध्य प्रदेश के कप्तान रजत पाटीदार ने नाबाद 81 रन बनाए. हालांकि उनकी पारी बेकार गई.


मध्य प्रदेश ने पहले बैटिंग करते हुए मुंबई को 175 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में मुंबई ने 17.5 ओवरों में मैच जीत लिया. टीम के लिए सूर्यांश ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 15 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 36 रन बनाए. इस दौरान 3 चौके और 3 छक्के लगाए. अथर्व ने 6 गेंदों में 16 रन बनाए. उन्होंने 2 छक्के जड़े. इस तरह टीम ने खिताब जीत लिया.


रहाणे का दमदार प्रदर्शन -


मध्य प्रदेश के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई टीम के लिए पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे ओपनिंग करने आए. पृथ्वी कुछ खास नहीं कर सके. वे 10 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन रहाणे ने 37 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने 30 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके लगाए. कप्तान श्रेयस अय्यर 16 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया. शिवम दुबे महज 9 रन बनाकर आउट हुए.


अर्धशतक से चूके सूर्यकुमार यादव -


सूर्या मुंबई के लिए नंबर चार पर बैटिंग करने आए. उन्होंने इस दौरान 35 गेंदों का सामना करते हुए 48 रन बनाए. सूर्या की इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. हालांकि वे अर्धशतक से चूक गए.


पाटीदार ने मध्य प्रदेश के लिए खेली तूफानी पारी -


मध्य प्रदेश ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान 174 रन बनाए. इस दौरान रजत पाटीदार ने विस्फोटक प्रदर्शन किया. उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 81 रन बनाए. पाटीदार ने इस पारी के दौरान 6 चौके और 6 छक्के लगाए. सुभ्रांशु सेनापति ने 23 रनों की पारी खेली. उन्होंने 17 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के लगाए. वेंकटेश अय्यर 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया.  हरप्रीत सिंह ने 15 रनों का योगदान दिया.


मुंबई के लिए शार्दुल-तनुष ने झटके दो-दो विकेट -


फाइनल में मुंबई के लिए शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट झटके. शार्दुल ने 4 ओवरों में 41 रन देकर 2 विकेट लिए. रॉयस्टन डायस ने 3 ओवरों में 32 रन देकर 2 विकेट लिए. शिवम दुबे, श्रेयांश शेडगे और अथर्व को एक-एक विकेट मिला.




यह भी पढ़ें : WPL 2025 Auction: ऑक्शन में ये 4 खिलाड़ी बनीं करोड़पति, बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा मिला दाम, देखें पूरी लिस्ट