Vijay Hazare Trophy Mumbai vs Saurashtra: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम मुंबई ने सौराष्ट्र को 5 विकेट से हरा दिया है. मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. उसके लिए आयुष म्हात्रे ने विस्फोटक शतक लगाया है. आयुष ने 148 रनों की पारी खेली. जय बिष्ट ने 45 रनों का योगदान दिया. जबकि सूर्यांश शेडगे ने 4 विकेट झटके. श्रेयस अय्यर की टीम ने 46 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया था.
सौराष्ट्र ने पहले बैटिंग करते हुए 289 रन बनाए. इस दौरान ओपनर तरंग गोहेल ने 44 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने 21 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं विश्वराज सिंह जडेजा ने 92 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. चिराग जानी ने 83 रनों का योगदान दिया. चिराग की इस पारी में 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. इस दौरान मुंबई के लिए बॉलिंग करते हुए सूर्यांश ने 4 विकेट लिए. सिद्धेश लाड को 3 विकेट मिले.
मुंबई के लिए आयुष का विस्फोटक शतक -
सौराष्ट्र के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने 46 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. उसके लिए आयुष ने विस्फोटक प्रदर्शन किया. उन्होंने 93 गेंदों का सामना करते हुए 148 रन बनाए. आयुष की इस पारी में 13 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. जय बिष्ट ने 45 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 4 चौके लगाए. कप्तान श्रेयस ने नाबाद 13 रन बनाए. उन्होंने 1 चौका लगाया. अथर्व ने 16 रन बनाए.
मुंबई ने इस सीजन में दर्ज की लगातार तीसरी जीत -
मुंबई की विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में यह लगातार तीसरी जीत है. उसने कुल 7 मैच खेले हैं और 5 में जीत दर्ज की है. मुंबई का पहला मैच कर्नाटक से था. यह मैच कर्नाटक ने 7 विकेट से जीता था. इसके बाद दूसरा मैच हैदराबाद और तीसरा मैच अरुणाचल प्रदेश से हुआ. मुंबई ने ये दोनों मैच जीते. लेकिन इसके बाद पंजाब ने मुंबई को 8 विकेट से हरा दिया. लेकिन मुंबई ने फिर कमबैक किया और लगातार तीन मैच जीते. उसने सौराष्ट्र से पहले पुडुचेरी और नागालैंड को हराया.
यह भी पढ़ें : Babar Azam SA vs PAK: लय में लौटे बाबर आजम! दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में किया ये कमाल