Mumbai Won Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का खिताब जीत लिया. टूर्नामेंट के फाइनल में मुंबई ने मध्य प्रदेश को 5 विकेट से शिकस्त दी. मुंबई को जीत दिलाने में सूर्यांश शेडगे ने अहम योगदान दिया. सूर्यांश ने नंबर सात पर बैटिंग करते हुए 15 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 36* रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम को लगभग एकतरफा जीत दर्ज करने में मदद मिली. सूर्यांश को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला.
मुंबई ने रन चेज करते हुए 17.5 ओवर में 180/5 रन बनाकर जीत हासिल की. इस दौरान टीम के लिए स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 35 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए.
मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जो उनके लिए पूरी तरह से सही साबित हुआ. पहले बैटिंग करने उतरी मध्य प्रदेश की टीम ने 20 ओवर में 174/8 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए कप्तान रजत पाटीदार ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 40 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 81* रन स्कोर किए.
रन चेज में मुंबई ने किया कमाल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने पहला विकेट पृथ्वी शॉ के रूप में 15 रन के स्कोर पर खोया. शॉ 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. फिर टीम को दूसरा झटका 47 रन के स्कोर पर कप्तान श्रेयस अय्यर के रूप में लगा. अय्यर ने 9 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 16 रन बनाए.
इसके बाद टीम ने तीसरा विकेट 99 रन के स्कोर पर अजिंक्य रहाणे के रूप में, चौथा विकेट 121 रनों के स्कोर पर शिवम दुबे के रूप में और पांचवां विकेट 129 रनों के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव के रूप में खोया. रहाणे ने 37, शिवम दुबे ने 09 और सूर्यकुमार यादव ने 48 रन बनाए. फिर छठे विकेट के लिए सूर्यांश शेडगे और अंकोलेकर ने 51*(19 गेंद) रनों की अटूट साझेदारी कर टीम की जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें...