RCB vs PBKS: 'किसी का कचरा, किसी का खजाना है...', मुरली कार्तिक के बयान पर RCB ने किया पलटवार
Yash Dayal: पिछले सीजन यश दयाल की 5 गेंदों पर रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के जड़े थे. लेकिन इस सीजन उन्होंने दमदार वापसी की. जाब किंग्स के खिलाफ यश दयाल ने 4 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.
Murali Kartik Remark For Yash Dayal: सोमवार को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की. वहीं, इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुरली कार्तिक को यश दयाल पर अपनी ऑन-एयर कमेंट के लिए सोशल मीडिया पर फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. पंजाब किंग्स के खिलाफ यश दयाल ने 4 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. पिछले सीजन यश दयाल की 5 गेंदों पर रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के जड़े थे. लेकिन इस सीजन उन्होंने दमदार वापसी की.
'किसी का कचरा किसी का खजाना है...'
आईपीएल ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यश दयाल को 5 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुरली कार्तिक ने ऑन-एयर कहा कि किसी का कचरा किसी का खजाना है. लेकिन पूर्व स्पिनर की बातें क्रिकेट फैंस को रास नहीं आई. इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से यश दयाल का फोटो शेयर किया है. इस फोटो कैप्शन में लिखा है- हां वह खजाना है. बहरहाल, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार मुरली कार्तिक के कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
He’s treasure. Period. ❤🔥 pic.twitter.com/PaLI8Bw88g
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 25, 2024
ऐसा रहा है यश दयाल का आईपीएल करियर
यश दयाल के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो 16 मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें 9.66 की इकॉनमी और 34.13 की एवरेज से 15 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. इस गेंदबाज ने अपनी काबिलियत से खासा प्रभावित किया है. खासकर, जिस तरह नई गेंद को स्विंग कराते हैं, वह बल्लेबाजों के लिए मुश्किल चुनौती रहती है. इसका नजारा पंजाब किंग्स के खिलाफ देखने को मिला. पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों के पास यश दयाल का पावरप्ले ओवर में कोई जवाब नहीं था.
ये भी पढ़ें-
RCB vs PBKS: हार के बाद बेहद निराश हैं पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन, बताया कहां हुई चूक