Murali Vijay: '30 पार होते ही हमें 80 साल का बुजुर्ग समझ लिया जाता है' मुरली विजय ने BCCI पर निकाली भड़ास
Murali Vijay: मुरली विजय 38 साल के हो चुके हैं. आखिरी बार वह 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले थे. पिछले दो सीजन से वह IPL में भी नजर नहीं आए हैं.
![Murali Vijay: '30 पार होते ही हमें 80 साल का बुजुर्ग समझ लिया जाता है' मुरली विजय ने BCCI पर निकाली भड़ास Murali Vijay almost done with BCCI looking for opportunities to play in abroad Career Stats Records Murali Vijay: '30 पार होते ही हमें 80 साल का बुजुर्ग समझ लिया जाता है' मुरली विजय ने BCCI पर निकाली भड़ास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/14/06938e32db9a2d8f902d95622f851b091673671544826300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Murali Vijay on BCCI: भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय (Murali Vijay) लंबे अरसे से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं. आखिरी बार वह 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले थे. घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी वह आखिरी बार 2019 में नजर आए थे. इसके बाद से वह मैदान से गायब रहे हैं. पिछले साल वह तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TPL) जरूर खेले लेकिन IPL से लेकर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी नहीं हो सकी. इसे लेकर अब इस खिलाड़ी ने BCCI पर अपनी भड़ास निकाली है.
स्पोर्ट्सस्टार के एक साप्ताहिक शो में आए मुरली विजय ने कहा, 'BCCI के साथ मेरा नाता अब लगभग खत्म हो चुका है और मैं अब विदेशों में मौके तलाश रहा हूं. मैं अभी भी कॉम्पिटिटीव क्रिकेट खेलना चाहता हूं. भारत में तो 30 साल का होते ही हम अछूत हो जाते हैं. मुजे लगता है इसके बाद हमें 80 साल का बुजुर्ग समझ लिया जाता है. मीडिया भी इसी तरह से हमें दर्शाती है. मुझे लगता है कि मैं अभी भी अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकता हूं लेकिन बदकिस्मती से मौके बहुत कम मिले और अब मुझे बाहर मौके खोजने पड़े.'
ऐसा रहा है मुरली विजय का रिकॉर्ड
मुरली विजय फिलहाल 38 साल के हो चुके हैं. उन्होंने भारत की ओर से 61 टेस्ट मैच खेले. यहां उन्होंने 3928 रन जड़े. वह भारत की ओर से 17 वनडे मुकाबले भी खेल चुके हैं. यहां वह महज 339 रन बना सके. एक वक्त IPL में भी उनका बल्ला जमकर चलता था. IPL 2010 में उन्होंने 15 मैचों में 156.84 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट और 35.23 की औसत से 458 रन जड़े थे. वह आखिरी बार 2020 में IPL खेले थे.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)