Murali Vijay Retirement: मुरली विजय ने क्रिकेट को कहा अलविदा, जानिए इस ओपनर बल्लेबाज के सभी रिकॉर्ड और रोचक तथ्य
Murali Vijay Retires: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय ने क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. वह क्रिकेट में करीब 21 साल तक सक्रिय रहे.
![Murali Vijay Retirement: मुरली विजय ने क्रिकेट को कहा अलविदा, जानिए इस ओपनर बल्लेबाज के सभी रिकॉर्ड और रोचक तथ्य Murali Vijay announces retirement from all forms of International cricket know about this player his records in details Murali Vijay Retirement: मुरली विजय ने क्रिकेट को कहा अलविदा, जानिए इस ओपनर बल्लेबाज के सभी रिकॉर्ड और रोचक तथ्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/30/8c791839714fa692cc3e2c6716f2ea711675076355385366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Murali Vijay Retired From Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. 30 जनवरी को उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कहा. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मे करीब 14 साल तक सक्रिय रहे. एक समय मुरली विजय भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सलामी बल्लेबाज थे. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज साल 2008 में किया था. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2018 में खेला था. मुरली विजय फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी कई साल तक सक्रिय रहे.
मुरली विजय ने लिखा भावुक संदेश
मुरली विजय ने संन्यास की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर भावुक संदेश लिखा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मैं बड़ी कृतज्ञता के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहा हूं. मेरा सफर साल 2002 में शुरू हुआ जो 2018 तक जारी रहा. मैं बीसीसीआई, तमिलना़डु क्रिकेट एसोसिएशन, चेन्नई सुपर किंग्स, चेमप्लास्ट सैनमर का शुक्रगुजार हुं. मैं अपनी टीम के सभी साथियों, कोच, मेंटर सपोर्ट स्टाफ जिनके नेतृत्व में खेला सभी को धन्यवाद देता हूं. मुरली ने आगे लिखा, मैं यह घोषणा करने के लिए उत्साहित हूं कि मैं क्रिकेट की दुनिया और इसके व्यावसायिक पक्ष में नए अवसरों की तलाश करूंगा. जहां मैं उस खेल में भी भाग लेना जारी रखूंगा जिसे मैं प्यार करता हूं और खुद को नए और अलग वातावरण में चुनौती देता हूं,
मुरली विजय का क्रिकेट करियर
मुरली विजय ने भारत के लिए 61 टेस्ट मैच खेले जिनमें 3982 रन बनाए. टेस्ट में उनके नाम 12 शतक और 15 अर्धशतक दर्ज हैं. क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट उनका सर्वोच्च स्कोर 167 रन रहा. इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 17 एकदिवसीय मैच खेले जिनमें 339 रन बनाए. वनडे में वह एक अर्धशतक लगाने में सफल रहे. उन्होंने भारत के लिए 9 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले जिनमें 169 रन बनाए. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व किया.
विदेशी सरजमीं पर लगाए यादगार शतक
मुरली विजय को टेस्ट क्रिकेट में विदेशी सरजमीं काफी रास आई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेली गई उनकी 144 रन की पारी आज भी जेहन में है. वहीं नॉटिंघम में उनकी 145 रन की पारी को क्रिकेट फैंस लंबे समय तक नहीं भूलेंगे. इसके अलावा लॉर्डस पर 95, एडिलेड में 99 और डरबन में 97 रन की पारी उनकी कुछ अविस्मरणीय इनिंग्स हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)