Murali Vijay Retirement: जब मुरली विजय ने पुजारा के साथ निभाई थी दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी, करीब 8 घंटों तक की थी बैटिंग
Murali Vijay Record India: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मुरली विजय ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 12 टेस्ट शतक लगाए हैं.
![Murali Vijay Retirement: जब मुरली विजय ने पुजारा के साथ निभाई थी दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी, करीब 8 घंटों तक की थी बैटिंग murali vijay announces retirement team india record partnership record Murali Vijay Retirement: जब मुरली विजय ने पुजारा के साथ निभाई थी दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी, करीब 8 घंटों तक की थी बैटिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/30/4c299833b771eb835eea12ac0338d4e01675071336147344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Murali Vijay Retirement Record India: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मुरली विजय ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने ट्विटर पर पर एक लेटर शेयर करते हुए रिटायरमेंट की घोषणा की. उन्होंने लेटर में अपने फैंस और टीम इंडिया को शुक्रिया भी कहा है. विजय को भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला. लेकिन उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट के 61 मैच खेले. इस दौरान 12 शतक भी लगाए. विजय के नाम एक खास टेस्ट रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने भारत के लिए खेलते हुए टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी निभाई है.
दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी-मार्च 2013 में टेस्ट सीरीज खेली गई. इस सीरीज का दूसरा मैच 2 मार्च से हैदराबाद में खेला गया. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान के साथ 237 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए मुरली विजय और वीरेंद्र सहवाग ओपनिंग करने पहुंचे. सहवाग महज 6 रन बनाकर आउट हो गए. सहवाग के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा बैटिंग करने पहुंचे. पुजारा और विजय के बीच ऐतिहासिक साझेदारी हुई. इन दोनों ने 370 रन बनाए. यह भारत के लिए दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी टेस्ट साझेदारी रही.
विजय हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में 361 गेंदों का सामना करते हुए 167 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने कुल 473 मिनटों तक बैटिंग की. अगर इसे घंटो में तब्दील किया जाए तो यह करीब 8 घंटे होंगे. दूसरी ओर पुजारा ने दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने 204 रन बनाए. भारत ने पहली पारी में कुल 503 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 131 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह भारत ने पारी और 135 रनों से यह मैच जीत लिया. इस मुकाबले में पुजारा और विजय की पारी यादगार रही.
@BCCI @TNCACricket @IPL @ChennaiIPL pic.twitter.com/ri8CCPzzWK
— Murali Vijay (@mvj888) January 30, 2023
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: नरेंद्र मोदी के नाम पर क्यों रखा गया अहमदाबाद में बना दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, जानिए इसकी सभी खासियतें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)