इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप होने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. काउंटी में डेब्यू मैच में अर्द्धशतक के बाद मैच जिताऊ शतकीय पारी खेलने के बाद विजय ने डिवीजन वन के मैच में मंगलवार को वारेस्टरशायर के खिलाफ पहली पारी में 85 रनों की बेहतरीन पारी खेली.


वारेस्टरशायरर ने इस चार दिवसीय मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनकी पूरी टीम महज 94 रन पर आउट हो गयी थी.


विजय टी से पहले आउट हुए जब टीम का स्कोर 138 रन था. आउट होने से पहले उन्होंने टॉम वेस्टले के साथ दूसरे विकेट के लिये 129 रन की साझेदारी की.


भारत के इंग्लैंड दौरे पर फॉर्म के लिए जूझने वाले विजय ने 107 गेंद की पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया.


इससे पहले उन्होंने नॉटिंघमशायर के खिलाफ 56 और 100 रन की पारी खेल एसेक्स को आठ विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.