टीम से बाहर किए जाने के बाद विजय वत्न वापस नहीं लौटे और इंग्लैंड में ही काउंटी क्रिकेट में अपने खेल में सुधार का प्रयास करने लगे. अब काउंटी क्रिकेट खेलने का फायदा होता भी मुरली विजय को साफ नज़र आ रहा है. टेस्ट सीरीज़ में ऑउट ऑफ फॉर्म रहे मुरली विजय ने बीते दिन काउंटी में अर्धशतक जमाकर टीम के लिए अहम योगदान दिया.
मुरली विजय ने एसेक्स की तरफ से नाटिंघमशर के खिलाफ सोमवार को काउंटी चैंपियनशिप के डिवीजन एक मैच में अर्धशतक लगाया. नाटिंघमशर के 177 रन के जवाब में विजय और निक ब्राउन ने एसेक्स को अच्छी शुरुआत दिलायी और पहले विकेट के लिये 56 रन जोड़े.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में रन बनाने के लिये जूझ रहे विजय ने 95 गेंदों पर 56 रन बनाये. इसमें नौ चौके भी शामिल हैं.
इंग्लैंड की सरज़मीं पर इस प्रदर्शन से विजय को आने वाले विदेशी दौरों के लिए आत्मविश्वास मिलेगा.