Murali Vijay Record Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मुरली विजय ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में 12 शतक जड़ चुके मुरली का करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा. उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 61 मैच खेले. जबकि वनडे फॉर्मेट में सिर्फ 17 मैच ही खेल पाए. लेकिन मुरली ने टेस्ट फॉर्मेट में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया था. वे भारत के लिए टेस्ट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी रहे.


मुरली विजय ने टीम इंडिया के लिए 61 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 3982 रन बनाए हैं. वे भारत के लिए बतौर ओपनर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं. विजय ने बतौर ओपनर 3880 रन बनाए हैं. इस मामले में सुनील गावस्कर टॉप पर हैं. गावस्कर ने 9607 रन बनाए हैं. इस मामले में वीरेंद्र सहवाग दूसरे स्थान पर हैं. सहवाग ने 8124 रन बनाए हैं. गौतम गंभीर 4119 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. विजय को वनडे में भले ही ज्यादा मौका न मिला हो, लेकिन टेस्ट में उन्होंने खुद को बेहतर साबित किया है.


अगर विजय के ओवर ऑल करियर पर नजर डालें तो वह अच्छा रहा है. गंभीर ने 105 टेस्ट पारियों में 12 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 167 रन रहा है. विजय ने 17 वनडे मैचों में 339 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है. वे 9 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं. विजय ने 9 मुकाबलों में 169 रन बनाए हैं. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में 106 मैच खेले हैं. इसमें वे 2619 रन बनाए हैं. वे आईपीएल में 2 शतक और 13 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में बॉलिंग भी की है.


बतौर ओपनर टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज -



  • 9607 - सुनील गावस्कर

  • 8124 - वीरेंद्र सहवाग

  • 4119 - गौतम गंभीर

  • 3880 - मुरली विजय*

  • 2911 - नवजोत सिंह सिद्धू


यह भी पढ़ें : Murali Vijay Retirement: जब मुरली विजय ने पुजारा के साथ निभाई थी दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी, करीब 8 घंटों तक की थी बैटिंग