(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
तीन काउंटी मैचों के लिए समरसेट से जुड़ेंगे मुरली विजय
भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय इंग्लैंड में काउंटी टीम समरसेट के लिए सीजन के अंतिम तीन मैच के लिए टीम से जुड़ेंगे.
भारतीय टीम से बाहर चल रहे ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय सीजन के अंतिम तीन काउंटी चैंपयनशिप मैचों में काउंटी टीम समरसेट का हिस्सा होंगे. मुरली विजय पाकिस्तान के अजहर अली की जगह लेंगे.
समरसेट काउंटी क्रिकेट क्लब ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मुरली विजय सीजन के अंतिम तीन स्पेकसेवर्स काउंटी चैंपियनशिप मैचों के लिए विदेशी खिलाड़ी के रूप में क्लब से जुड़ रहे हैं.’’
विजय को अली की जगह टीम में शामिल किया गया है जिन्हें इसी महीने पाकिस्तान ने वापस बुला लिया था. विजय ने भारत की ओर से 61 टेस्ट में 38.28 की औसत से 3982 रन बनाए जिसमें 167 रन उनका सार्वधिक स्कोर रहा.
दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 131 प्रथम श्रेणी मैचों में 42.79 के औसत से 9116 रन बनाए हैं जिसमें उनका सार्वधिक स्कोर 266 रन है.
इससे पहले विजय पिछले सीजन में एसेक्स की ओर से तीन काउंटी मैचों में खेले थे और 64.60 के औसत से 300 से अधिक रन बनाए थे.