टेस्ट सीरीज में फ्लॉप लेकिन काउंटी में धमाल मचा रहे हैं विजय
इंग्लैंड के मैदान पर बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं विजय
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रन बनाने के लिए तरसे भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली. पहली पारी में अर्द्धशतकीय पारी खेलने वाले विजय ने दूसरी पारी में शतक लगया और उनरी इस पारी की बदौलत एसेक्स काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन में नाटिंघमशायर को आठ विकेट से हराने में सफल रही.
विजय ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच खेले थे जिसकी चार पारियों में उन्होंने केवल 26 रन बनाए. लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में वह खाता नहीं खोल पाये थे लेकिन एसेक्स की तरफ से आज उन्होंने 100 रन की जबर्दस्त पारी खेली जिससे उनकी टीम ने 282 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.
इससे पहले विजय ने पहली पारी में 56 रन बनाकर काउंटी डेब्यू किया था. चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने उन्होंने टाम वेस्ले (नाबाद 110) के साथ दूसरे विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी निभाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी.
भारतीय सलामी बल्लेबाज ने समित पटेल की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 181 गेंदें खेली तथा 15 चौके लगाए. अपनी इस पारी की बदौलत विजय वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में वापसी की उम्मीद जगा दी है.
When Essex win by 8 wickets 🕺 pic.twitter.com/BcbjEkiOgZ
— Essex Cricket (@EssexCricket) September 13, 2018