नई दिल्ली: टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय तीसरी बार पिता बन गए हैं. विजय ने ट्विटर पर अपने नवजात बच्चे की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'दो रॉकस्टार, एक दूसरे को इस दुनिया से परिचित करा रहा है.' इस तस्वीर में विजय का बड़ा बेटा अपने नवजात छोटे भाई को गोद में ले रखा है.
आपको बता दें कि इससे पहले विजय को एक बेटा और एक बेटी है. बेटे का नाम निरव है जबकि बेटी का नाम इवा है. विजय की शादी साल 2012 में निकिता से हुई थी. निकिता की विजय से दूसरी शादी है. विजय से पहले निकिता टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की पत्नी थी.
मुरली विजय टीम इंडिया के लिए 51 टेस्ट 17 वनडे और 7 टी-20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में विजय के नाम 3408 रन दर्ज हैं जबकि वनडे में विजय ने 339 और टी-20 में 169 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में विजय के नाम 9 शतक और 15 अर्द्धशतक भी लगाए हैं.