तेंदुलकर या लारा नहीं बल्कि श्रीलंका का ये दिग्गज खिलाड़ी करता था शोएब अख्तर को सबसे ज्यादा परेशान, नाम सुनकर रह जाएंगे हैरान
शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर या ब्रायन लारा नहीं बल्कि श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुरलीधरन को सबसे कठिन बल्लेबाज बताया है. साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को एक ओवररेटेड बल्लेबाज बताया.
रावलपिंडी एक्स्प्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर या ब्रायन लारा नहीं बल्कि श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को सबसे कठिन बल्लेबाज बताया है. उन्होंने कहा कि, मुरलीधरन के सामने गेंदबाजी करने में उन्हें सबसे ज्यादा मुश्किल होती थी. साथ ही अख्तर ने बताया कि बल्लेबाजी के दौरान मुरलीधरन उन्हें फुल लेंथ पर गेंद डालने के लिए कहते थे. इसके बदले में वो उन्हें अपना विकेट देने का वादा भी करते थे.
मुरलीधरन ने अपने करियर के ज्यादातर मैचों में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी की. अख्तर के अनुसार, "उनके लिए मुथैया मुरलीधरन को गेंदबाजी करना सबसे ज्यादा मुश्किल भरा काम था. ये बिलकुल भी मजाक की बात नहीं है. मुरलीधरन मुझसे अनुरोध करते थे कि मैं उन्हें जान से न मारूं. वो कहा करते थे कि मेरी बाउंसर उन्हें लग गई तो वह मर जाएंगे."
साथ ही उन्होंने कहा, "वो मुझसे आगे फ़ुल लेंथ पर गेंदबाजी करने को कहते थे. वो इसके बदले में अपना विकेट देने की बात करते थे.जब भी मैं आगे गेंद फेंकता तो मुरली मेरी गेंद पर करारा शॉट लगाते और कहते गलती से लग गया."
जॉनी बेयरस्टो को बताया ओवररेटेड बल्लेबाज
इस दौरान शोएब अख्तर ने इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को एक ओवररेटेड बल्लेबाज बताया. हालांकि वर्ल्ड कप 2015 के बाद से इंग्लैंड ने वन डे और टी20 क्रिकेट में जो कामयाबी हासिल की है उसमें बेयरस्टो ने अहम योगदान दिया है.
आज के दौर के बल्लेबाजों में से उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम और इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की जमकर तारीफ की. उन्होंने साथ ही कहा कि आज के दौर में वो इन तीनों बल्लेबाजों को आउट करना पसंद करते. अख्तर ने साथ ही कहा कि 1999 में कोलकाता में भारत के खिलाफ किया गया प्रदर्शन उनके दिल के बेहद करीब है. इस मैच की दूसरी पारी में शोएब ने 71 रन देकर चार विकेट लिए थे.
यह भी पढ़ें
पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन पर क्रिकेट जगत में शोक की लहर, राजनीतिक दिग्गजों ने भी दुख जताया
विनेश देश के लिए गोल्ड मेडल लाएगी तभी उसका स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट जाऊंगा- महावीर फोगाट