हैदराबाद: ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय (108) और चेतेश्वर पुजारा के बेहतरीन 83 रनों की बदौलत भारत ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में बांग्लादेश के साथ खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को चायकाल तक दो विकेट के नुकसान पर 206 रन बना लिए हैं. विजय के साथ कप्तान विराट कोहली 17 रनों पर खेल रहे हैं. 



 



भारत की शुरुआत खराब रही. मैच की चौथी गेंद पर ही तस्कीन अहमद ने लोकेश राहुल की गिल्लियां बिखेर दीं. राहुल बाहर जाती गेंद पर ड्राइव मारने गए लेकिन गेंद उनके बल्ले का अंदरुनी किनारा लेकर स्टम्प में जा टकराई. 



 



इसके बाद भारत की भरोसेमंद पुजारा और विजय की जोड़ी ने टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया और दूसरे विकेट के लिए 178 रनों की साझेदारी की. 



 



इन दोनों ने भोजनकाल तक भारत को 86 तक पहुंचाया. दिन के दूसरे सत्र में दोनों ने तेजी से रन बटोरे. विजय ने साकिब अल हसन की गेंद पर चौका मार कर अपना अर्धशतक पूरा किया. दो ओवर बाद पुजारा ने कमरुल इस्लाम रब्बी की गेंद पर एक रन लेकर अपने 50 रन पूरे किए. 



 



दोनों खिलाड़ी बांग्लादेशी गेंदबाजों को आसानी से खेल रहे थे और शतक की ओर बढ़ रहे थे. इसी बीच पुजारा ने अपने हिस्से एक और रिकार्ड दर्ज किया. वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भारत की तरफ से एक सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस सत्र में कुल 1605 रन बनाए. इसी के साथ उन्होंने चंदू बोर्डे को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने एक सत्र में कुल 1604 रन बनाए थे. 



 



पुजारा ने मेहंदी हसन मिराज द्वारा फेंके गए 51वें ओवर की चौथी गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा कर इस रिकार्ड को अपने नाम किया, लेकिन अगली ही गेंद पर वह पवेलियन लौट गए. उन्होंने अपनी पारी में 177 गेंद खेली और नौ चौके लगाए. 



 



पुजारा के बाद आए कप्तान विराट कोहली ने विजय के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया. विजय अपने नौवें शतक से दो रन दूर हैं. पुजारा ने अभी तक अपनी पारी में 145 गेंदों में 11 चौके और एक छक्का लगाया हैं.