मैच खेलने नहीं पहुंचे 'चोटिल' विजय, बोर्ड ने किया टीम से बाहर
भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को तमिलानडु के वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है
भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को तमिलानडु के वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है. वो विजय हजारे टूर्नामेंट के बाकी मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे. मुरली को टीम से बाहर करने के पीछे की कहानी काफी दिलचस्प है. गुरुवार को तमिलानडु को मुंबई के खिलाफ मुकाबला खेलना था लेकिन विजय समय से नहीं पहुंच पाए. मुरली विजय पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए बोर्ड ने उन्हें टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए मुकाबलो से बाहर कर दिया.
वहीं दूसरी तरफ विजय की तरफ से ये बात कही गई कि उनके कंधों में चोट थी जिसके कारण वो मैच नहीं खेल पाए. तमिलनाडु क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को सुबह 7.30 बजे(8 बजे मुकाबला शुरू होता) मुरली ने कोच ऋषिकेष कानितकर को अपनी चोट को लेकर जानकारी दी थी. टीम पहले ही चोटिल अभिनव मुकुंद के बिना मुकाबले में उतर रही थी ऐसे में विजय के नहीं आने से परेशानी और बढ़ गई. बाद में गंगा श्रीधर को कौशिक गांधी के साथ सलामी बल्लेबाजी के लिए उतारा गया.
बोर्ड ने विजय के इस रवैये पर उन्हें टूर्नामेंट से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया. विजय की करीबियों की मानें तो वो बोर्ड के रवैये से काफी हैरान हैं और जल्द से जल्द गलतफहमी को दूर करना चाहते हैं.
33 साल के विजय ने इस टूर्नामेंट में गुजरात के खिलाफ 11 और गोवा के खिलाफ 51 रनों की पारी खेली थी. प्रदोष रंजन पॉल अब मुरली विजय की जगह लेंगे. इएसपीएनक्रिकइन्फो की मानें तो विजय के इस रवैये से बोर्ड पहले भी परेशान रहा है. जिसके कारण बोर्ड उन्हें रणजी टीम का हिस्सा भी नहीं बनाना चाह रही थी.