Duleep Trophy 2024: सरफराज के बाद मुशीर की बारी! छोटे भाई ने शतक जड़ टीम इंडिया के लिए ठोकी दावेदारी
INDA vs INDB: इंडिया-बी के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन का रूख करते रहे. इंडिया-बी के 7 बल्लेबाज 94 रनों तक पवैलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद मुशीर खान और नवदीप सैनी ने मोर्चा संभाल लिया.
Musheer Khan Century: भारत के घरेलू क्रिकेट सीजन दिलीप ट्रॉफी का आगाज हो गया है. आज पहले दिन इंडिया-ए और इंडिया बी की टीमें आमने-सामने है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया-बी की शुरूआत अच्छी नहीं रही. इंडिया-बी के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन का रूख करते रहे. इंडिया-बी के 7 बल्लेबाज 94 रनों तक पवैलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद मुशीर खान और नवदीप सैनी ने मोर्चा संभाल लिया. अब तक मुशीर खान और नवदीप सैनी के बीच 103 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
मुशीर खान ने मुश्किल हालात में बनाया शतक
इस वक्त मुशीर खान 220 गेंदों पर 105 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, नवदीप सैनी ने 68 गेंदों पर 25 रन बनाए हैं. मुशीर खान 10 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. जबकि नवदीप सैनी ने 3 चौके और 1 छक्का लगाया है. इंडिया-बी का स्कोर 7 विकेट पर 198 रन है. बहरहाल, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले मुशीर खान ने शतक बनाकर अपना मजबूत दावा पेश किया है. मुशीर खान के भाई सरफराज खान भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं.
इंडिया-ए बनाम इंडिया-बी मैच में क्या-क्या हुआ?
वहीं, इंडिया-ए बनाम इंडिया-बी मैच की बात करें तो दोनों टीमें बैंगलोग के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने है. इंडिया-ए के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया-बी को पहला झटका 33 रनों के स्कोर पर लगा. जब अभिमन्यु ईश्वरन 42 गेंदों पर 13 रन बनाकर चलते बने. यशस्वी जायसवाल ने 59 गेंदों पर 30 रन बनाए. सरफराज खान महज 9 रनों का योगदान दे सके. जबकि ऋषभ पंत 7 रन बनाकर चलते बने. इसके अलावा नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और साईं किशोर जैसे बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे.
ये भी पढ़ें-
Simi Singh: भारत में जन्मा यह आयरिश ऑलराउंडर जिंदगी से लड़ रहा है जंग, गुरुग्राम में ICU में एडमिट