Suryakumar Yadav Reaction on Musheer Khan Century: दिलीप ट्रॉफी 2024 की शुरुआत 5 सितंबर से हो चुकी है, जिसमें इंडिया ए बनाम इंडिया बी का मैच काफी चर्चा का केंद्र बना. इस भिड़ंत में इंडिया बी के लिए खेलते हुए 19 वर्षीय मुशीर खान ने शतक जड़ दिया है और वो पहले दिन का खेल समाप्त होने तक नाबाद पवेलियन लौटे हैं. अब भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का उनके शतक पर रिएक्शन वायरल हो रहा है.


बता दें कि अभिमन्यू ईश्वरन की कप्तानी वाली इंडिया बी ने महज 94 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे. उसके बाद सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने जिम्मेदारी संभाली, जिन्होंने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 105 रन बना लिए हैं. दूसरी ओर नवदीप सैनी ने 74 गेंद में 29 रन बनाकर मुशीर का बखूबी साथ निभाया मुशीर और नवदीप के बीच अब 105 रन की नाबाद साझेदारी हो चुकी है.


सूर्यकुमार यादव का रिएक्शन वायरल


अब भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मुशीर खान के शतक पर खुशी जताई है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "क्या पारी खेली है लड़के. ड्यूटी के बाद रोज प्रैक्टिस, जितना ड्यूटी उतना प्रैक्टिस. बड़े भाई सरफराज खान भी बहुत खुश हैं."


मुशीर खान डोमेस्टिक सर्किट में मुंबई के लिए खेलते हैं और सूर्यकुमार यादव की डोमेस्टिक टीम भी मुंबई ही रही है. बता दें कि सूर्यकुमार दिलीप ट्रॉफी में इंडिया सी के लिए खेलने वाले थे, लेकिन हाथ में चोट के कारण आखरी समय पर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. उन्हें यह चोट बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलने के दौरान आई थी. इसी कारण उन्हें दिलीप ट्रॉफी के पहले राउंड का मैच मिस करना पड़ा है. यह देखने योग्य बात होगी कि सूर्यकुमार यादव बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज तक फिट हो पाते हैं या नहीं.




यह भी पढ़ें:


सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड टूटने पर छिड़ी है बहस, अब जो रूट के देश से मिली BCCI को खुली चुनौती!