Musheer Khan: सरफराज के भाई मुशीर ने बिखेरा जलवा, डेब्यू मैच में जड़ा धमाकेदार शतक
Ranji Trophy 2024: मुंबई ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक मुशीर खान के शतक की बदौलत 5 विकेट पर 248 रनों का स्कोर बनाया. मुशीर खान 216 गेंदों पर 128 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Musheer Khan Century: पिछले दिनों इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में सरफराज खान ने डेब्यू किया. सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में पचास रनों का आंकड़ा पार खास रिकॉर्ड बनाया. वहीं, अब सरफराज खान के भाई मुशीर खान का जलवा देखने को मिला है. दरअसल, मुशीर खान ने रणजी ट्रॉफी क्वॉटर फाइनल मैच में शानदार शतक बनाया है. यह मुशीर खान का पहला फर्स्ट क्लास शतक है.
रणजी ट्रॉफी क्वॉटर फाइनल मैच में मुशीर खान ने बनाया शतक
मुशीर खान ने अंडर19 वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था. वहीं, अब मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी क्वॉटर फाइनल मैच में शतक बनाकर फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. रणजी ट्रॉफी क्वॉटर फाइनल मैच में मुंबई के सामने बड़ौदा की चुनौती है. मुंबई ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक मुशीर खान के शतक की बदौलत 5 विकेट पर 248 रनों का स्कोर बनाया. मुशीर खान 216 गेंदों पर 128 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके जड़े हैं. इससे पहले मुंबई के दिग्गज अंजिक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ जैसे बल्लेबाज जल्दी पवैलियन लौट गए, लेकिन मुशीर खान ने टीम को मुश्किल से निकाल लिया.
HUNDRED FOR MUSHEER KHAN...!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 23, 2024
- In the Ranji Trophy Quarter Final, Mumbai missed lots of main players, team under big trouble & he smashed his 1st first class hundred, brothers on fire 👌🔥 pic.twitter.com/TX8OEifkYn
सरफराज खान के बाद भाई मुशीर का जलवा...
बताते चलें कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मुशीर खान के भाई सरफराज खान ने डेब्यू किया था. सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 66 गेंदों पर 62 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके बाद दूसरी पारी में 72 गेंदों पर 68 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. बहरहाल, सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट के बाद काफी सुर्खियां बटोरी थी. वहीं, अब सरफराज खान के भाई मुशीर खान फर्स्ट क्लास मैचों में पहले शतक के बाद सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई फैंस का मानना है कि मुशीर खान जल्द टीम इंडिया में इंट्री कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG: डेब्यू टेस्ट में चमके आकाश दीप, फिर जो रूट ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किलें
AUS vs NZ: एडम जंपा के सामने बिखरी कीवी टीम, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टी20 72 रनों से जीता