Musheer Khan Reaction After Century: दिलीप ट्रॉफी में इंडिया-ए और इंडिया-बी की टीमें आमने-सामने हैं. दोनों टीमों के बीच मुकाबला एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया-बी की टीम 321 रनों पर सिमट गई. दरअसल, एक वक्त ऐसा लग रहा था कि इंडिया-बी टीम 200 रनों का आंकड़ा नहीं छू सकेगी. लेकिन मुशीर खान ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. मुशीर खान 373 गेंदों पर 181 रन बनाने के बाद कुलदीप यादव की गेंद पर पवैलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 5 छक्के लगाए.
'हमारे लिए हमारा शतक 150 से शुरू होता है...'
बहरहाल, मुशीर खान ने अपनी शानदार पारी के बाद प्रतिक्रिया दी. मुशीर खान ने कहा कि हमारे पिता ने हमें बड़ा स्कोर बनाने के लिए तैयार किया है, हमारे लिए हमारा शतक 150 से शुरू होता है. उन्होंने कहा है कि उस मील के पत्थर तक पहुंचने के बाद अपने शॉट्स खेलें. दरअसल, इंडिया-बी के 7 बल्लेबाज 94 रनों तक पवैलियन का रूख कर चुके थे, लेकिन इसके बाद मुशीर खान ने लोअर ऑर्डर बल्लेबाजों के साथ मिलकर मुश्किल से निकाल लिया.
नवदीप सैनी ने मुशीर खान का अच्छा साथ निभाया. नवदीप सैनी ने 144 गेंदों पर 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया. इंडिया-बी के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 59 गेंदों पर 30 रन बनाए. लेकिन इसके अलावा इंडिया-बी का कोई बल्लेबाज पचास रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका. इंडिया-ए के गेंदबाजों की बात करें तो आकाश दीप सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. आकाश दीप ने 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा खलील अहमद और आवेश खान को 2-2 कामयाबी मिली. कुलदीप यादव ने मुशीर खान का कीमती विकेट हासिल किया.
ये भी पढ़ें-
Vinesh Phogat Resign: विनेश फोगाट ने भारतीय रेलवे की नौकरी से दिया इस्तीफा, जानें क्यों छोड़ी नौकरी