विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम अब बांग्लादेश की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रहीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चल रहे टेस्ट के तीसरे दिन ये कारनामा किया. ये मैच शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस दौरान 32 साल के इस क्रिकेटर ने जहां दोहरा टेस्ट शतक तो जड़ा ही तो वहीं अब 70 टेस्ट में उनके 4413 रन हो गए हैं. रहीम के नाम 7 शतक और 21 अर्धशतक हो चुके हैं.


तमिम ने अब तक 60 टेस्ट मैचों में कुल 4405 रन बनाए हैं. इसके बाद लिस्ट में नंबर आता है शाकिब अल हसन का जिनके 3862 रन हैं. उन्होंने 56 मैचों में ये कारनामा किया है. इसके बाद नंबर आता है हबिबुल बशर का जिनके नामन 3026 रन है.

रहीम ने कहा कि, '' मेरे लिए ये काफी कठिन निर्णय था. सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेलना दबाव भरा होता है. लेकिन इसी बीच मैं ये कहा सकता हूं कि जब मैंने खेलने के निर्णय लिया तो इससे मुझे मेरी बल्लेबाजी में फायदा मिला. रहीम ने 203 रनों की पारी खेली.

इस दौरान बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे दिन 360 रन बना दिए. बांग्लादेश के इस बल्लेबाज ने 216 वनडे, 84 टी20 मैच भी खेले हैं. इन दोनों फॉर्मेट में उनके नाम 6100 और 1265 रन हैं.