Mushfiqur Rahim 6000 Test Runs for Bangladesh Cricket Team: बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच ढाका में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं. मेजबान टीम अभी भी दक्षिण अफ्रीका से 101 रन पीछे है, लेकिन इस बीच मुश्फिकुर रहीम ने एक ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है. वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 6,000 रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी क्रिकेटर बन गए हैं. ढाका टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वो अभी 31 रन बनाकर खेल रहे हैं.


मुश्फिकुर रहीम ने 26 मई 2005 के दिन बांग्लादेश के लिए पहला इंटरनेशनल मैच खेला था. रहीम उस मैच की पहली पारी में 19 और दूसरी पारी में महज 3 रन बना पाए थे. अब करीब दो दशकों लंबा सफर तय करते हुए उन्होंने अपने टेस्ट करियर की 172वीं पार में 6,000 रन का आंकड़ा छुआ है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच शुरू होने से पूर्व उन्होंने 92 मैचों में 5,961 रन बना लिए थे. ढाका टेस्ट की पहली पारी में वो महज 11 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 28 रन बनाते ही छह हजार रन पूरे कर लिए हैं. रहीम इसके अलावा 271 वनडे मैचों में 7,792 रन और बांग्लादेश के लिए 102 टी20 मैचों में 1,500 रन भी बना चुके हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत के 11 बल्लेबाज, वहीं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के भी 10 से अधिक बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 6,000 से ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं.


24 साल में सिर्फ 6,000 रन


बांग्लादेश ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2000 में भारत के खिलाफ खेला था. उस भिड़ंत में टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. वह डेब्यू मैच अब 24 साल पुरानी बात हो चुकी है, लेकिन यह बेहद निराशाजनक तथ्य है कि 24 साल के अंतराल में बांग्लादेश का महज एक ही बल्लेबाज 6,000 टेस्ट रनों तक पहुंच पाया है. इस फेहरिस्त में उनके बाद तमीम इकबाल का नाम आता है, जिन्होंने अपने करियर में 70 टेस्ट मैच खेलते हुए 5,134 रन बनाए थे.


बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन


मुश्फिकुर रहीम - 6,003 रन


तमीम इकबाल - 5,134 रन


शाकिब अल हसन - 4,609 रन


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ: 'सरफराज खान की जगह दूसरे टेस्ट में केएल राहुल...' टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच ने दिए बड़े संकेत