Mushfiqur Rahim: मुशफिकुर रहीम ने स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगाने वाले मीडिया चैनल्स को भेजा कानूनी नोटिस, जानिए पूरा मामला
BAN vs NZ: बांग्लादेश के मीडिया चैनल Ekattor TV ने अपनी एक रिपोर्ट में मुश्फिकुर रहीम पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगाया. जिसके बाद संबंधित चैनल को नोटिस थमाया गया है.
Mushfiqur Rahim Spot Fixing News: न्यूजीलैंड के खिलाफ ढ़ाका टेस्ट में बांग्लादेश के बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम जिस तरह आउट हुए, उसने काफी सुर्खियां बटोरी. इसके बाद बांग्लादेश के मीडिया चैनल Ekattor TV ने अपनी एक रिपोर्ट में मुश्फिकुर रहीम पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगाया. दरअसल, ढ़ाका टेस्ट में मुश्फिकुर रहीम को फील्डिंग में बाधा उत्पन (Obstructing The Field) करने के आरोप में आउट करार दिया गया. इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज को पवैलियन लौटना पड़ा था.
Ekattor TV ने अपनी रिपोर्ट क्या दिखाया?
6 दिसंबर को Ekattor TV ने अपनी रिपोर्ट में दिखाया कि जिस तरह मुश्फिकुर रहीम पवैलियन लौटे, वह स्पॉट फिक्सिंग की ओर ईशारा करता है. हालांकि, इसके बाद Ekattor TV अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म से खबर को हटा दिया और सोशल मीडिया पर अपनी गलती स्वीकार की. लेकिन मामला यहीं नहीं थमा... सुप्रीम कोर्ट के वकील शिहाबउद्दीन खान ने Ekattor TV को कानूनी नोट थमाया. साथ ही आरोप लगाया कि Ekattor TV झूठे और बेबुनियाद आधारों पर फेक न्यूज फैला रहे हैं.
'मुश्फिकुर रहीम को मानसिक रूप से परेशान कर दिया है...'
सुप्रीम कोर्ट के वकील शिहाबउद्दीन खान ने कहा कि इस झूठी रिपोर्ट ने मुश्फिकुर रहीम को मानसिक रूप से परेशान कर दिया है. खासकर, Ekattor TV जैसा प्रतिष्ठित और सम्मानित समाचार चैनल अगर इस तरह से झूठी खबरें फैलाता है तो परेशान होना लाजिमी है. साथ ही शिहाबउद्दीन खान ने कहा कि Ekattor TV की रिपोर्ट को बांग्लादेश समेत पूरी दुनिया में लाखों लोगों ने देखा. जिसके बाद मुश्फिकुर रहीम की गलत छवि बनी. इस कारण Ekattor TV के खिलाफ आपराधिक मानहानि और साइबर सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-