विकेटकीपर बल्लेबाज रहीम ने कहा कि, '' उम्र....इंटरनेशनल....18 सालों तक एक साथ क्रिकेट खेलना....मेरे लिए ये काफी मुश्किल है कि मैं तुम्हारे बिना अब फील्ड पर क्रिकेट खेलूंगा. मुझे भरोसा है कि तुम दमदार तरीके से जल्द वापसी करोगे. मैं हमेशा तुम्हारा समर्थन करूंगा. हमेशा मजबूत बने रहना इंशाल्लाह.''
दुनिया में नंबर 2 टी20 ऑल राउंडर पर लगे बैन के बाद पूरी बांग्लादेश की टीम सदमे में है. हसन वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही बेहतरीन फॉर्म में थे ऐसे में भारत दौरे पर टीम के साथ उनका न रहना टीम के लिए नुकसान साबित हो सकता है.
बैन लगने के बाद शाकिब ने बयान जारी करते हुए कहा, 'मुझे इस बात का बेहद दुख है कि जिस खेल से मैं प्यार करता हूं, उसे खेलने से मुझे प्रतिबंधित कर दिया गया है, लेकिन मुझे मिले प्रस्तावों की जानकारी नहीं देने की वजह से अपने ऊपर लगे प्रतिबंध को मैं पूरी तरह स्वीकार करता हूं. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए आईसीसी की एसीयू (भ्रष्टाचार निरोधक इकाई) केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए खिलाड़ियों पर निर्भर है और इस मामले में मैंने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई.'
आगे उन्होंने कहा, 'दुनियाभर के अधिकांश खिलाड़ियों और खेल प्रशंसकों की तरह मैं भी चाहता हूं कि क्रिकेट एक भ्रष्टाचार मुक्त खेल बने और इसके लिए मैं आईसीसी की एसीयू टीम के साथ उनके शिक्षा कार्यक्रम का समर्थन करने के लिए उत्सुक हूं ताकि ये सुनिश्चित कर सकूं कि युवा खिलाड़ियों से ऐसी गलती ना हो जो मुझसे हुई है.'