BAN vs USA 3rd T20: बांग्लादेश ने तीसरे टी20 में अमेरिका को 10 विकेट से हरा दिया है. हालांकि, अमेरिका ने सीरीज के पहले दोनों टी20 जीतकर सीरीज अपने नाम कर लिया था. इस तरह 3 टी20 मैचों की सीरीज 2-1 पर छूटी. इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शंटौ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 104 रनों का स्कोर बनाया.
बांग्लादेश के लिए मुस्ताफिजुर रहमान ने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया. मुस्ताफिजुर रहमान ने 4 ओवर में 10 रन देकर 6 विकेट झटके. मुस्ताफिजुर रहमान के अलावा तंजीम हसन शाकिब, शाकिब अल हसन और रिशाद हौसेन को 1-1 कामयाबी मिली.
तीसरा टी20 जीत बांग्लादेश ने बचाई अपनी इज्जत...
इस तरह बांग्लादेश के सामने 105 रनों का लक्ष्य था. जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने 11.4 ओवर में बिना किसी विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. बांग्लादेश के दोनों ओपनर नाबाद पवैलियन लौटे. तंजीद हसन ने 42 गेंदों पर 58 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े. सौम्या सरकार 28 गेंदों पर 43 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. इस तरह बांग्लादेश ने आसानी जीत हासिल कर ली. मुस्ताफिजुर रहमान को प्लेयर ऑफ मैच के अलावा प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया.
अमेरिका ने 2-1 से अपने नाम किया सीरीज
बताते चलें कि इस सीरीज के पहले दोनों मैचों में अमेरिका ने बांग्लादेश को हराकर चौंका दिया. पहली टी20 मैच में अमेरिका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया. इसके बाद दूसरे टी20 मैच में मेजबान अमेरिका ने बांग्लादेश को 6 रनों से करारी शिकस्त दी. वहीं, इस जीत के बाद अमेरिका ने सीरीज अपने नाम कर लिया. हालांकि, तीसरे टी20 में बांग्लादेश ने शानदार पलटवार किया. बांग्लादेश तीसरा टी20 जीतने में जरूर कामयाब रही, लेकिन सीरीज हार को टाल नहीं सकी.
ये भी पढ़ें-