Mustafizur Rahman Injury: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को ट्रेनिंग सेशन के दौरान सिर पर चोट लग गई. जिसके बाद इसक गेंदबाज को अस्पताल ले जाया गया. दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट टीम में मुस्तफिजुर रहमान कोमिला विक्टोरियंस टीम का हिस्सा हैं. कोमिला विक्टोरियंस के ट्रेनिंग सेशन के दौरान नेट सेशन में लिटन दास के शॉट से लिटन दास बुरी तरह चोटिल हो गए. इसके बाद मुस्तफिजुर रहमान के सिर से खून बहने लगा. फिर स्टैंडबाय एम्ब्युलेंस में अस्पताल ले जाने से पहले मैदान पर ही प्राथमिक इलाज किया गया.
मुस्तफिजुर रहमान की सीटी स्कैन रिपोर्ट से क्या पता चला?
वहीं, अब मुस्तफिजुर रहमान की सीटी स्कैन रिपोर्ट आ गई है. इस सीटी स्कैन रिपोर्ट से पता चला है कि अंदरूनी तौर पर कोई खून नहीं बह रहा है. बहरहाल, यह राहत भरी खबर है. टीम के फिजियो एसएम जाहिदुल इस्लाम साजल ने मीडिया विज्ञप्ति जारी किया है. इस मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुस्तफिजुर रहमान के सिर पर चोट लगी थी, जिसका इलाज कंप्रेशन बैंडेज से किया गया था. साथ ही कहा कि घाव में टांके लगाने के लिए एक सर्जिकल प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. फिलहाल, कोमिला विक्टोरियंस टीम के फिजियो बारीकी से निगरानी कर रहे हैं.
इस सीजन कैसा रहा है मुस्तफिजुर रहमान का प्रदर्शन?
वहीं, इस सीजन बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 9 मैचों में मुस्तफिजुर रहमान ने 11 विकेट झटके हैं. इस दौरान मुस्तफिजुर रहमान की एवरेज 23.91 रही है. लेकिन अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम में मुस्तफिजुर रहमान की टीम कोमिला विक्टोरियंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि मुस्तफिजुर रहमान कब तक दोबारा मैदान पर वापसी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-