(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mutan Test: विराट के लिए उमड़ा पाकिस्तानी फैंस का प्यार, बोले- एशिया कप में आओ हम बाबर से ज्यादा आपसे मोहब्बत करेंगे
Virat Kohli: इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस ने विराट कोहली को अनूठा संदेश दिया. उन्होंने कहा विराट एशिया कप खेलने पाकिस्तान आओ. हम आपको बाबर से ज्यादा प्यार करेंगे.
Pakistan Cricket Fans On Virat Kohli: इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान को 26 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज में पाकिस्तान की लगातार यह दूसरी हार है. इससे पहले रावलपिंडी टेस्ट में इंग्लैंड ने मेजबानों को 74 रन से शिकस्त दी. यह हार ऐेसे समय में हुई है जब एशिया कप 2023 पर पाकिस्तान के रुख को लेकर भ्रम है. अक्टूबर में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने संकेत दिए थे कि पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप का आयोजन तटस्थ स्थान पर किया जा सकता है. उनके इस बयान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा ने कहा था, यह आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान के भारत दौरे को प्रभावित कर सकता है. वहीं, अब पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस ने विराट कोहली को एक प्यारा सा संदेश भेजा है.
पाकिस्तान फैंस ने विराट को भेजा संदेश
मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस ने विराट कोहली को एक अनूठा पैगामा दिया. मैदान पर दो क्रिकेट फैंस जिनके हाथ में तख्तियां थीं जिन पर लिखा था. हाय! किंग कोहली पाकिस्तान आओ और एशिया कप में खेलो. हम आपको बाबर आजम से ज्यादा प्यार करेंगे.
भारत सभी टीमों के साथ करेगा मेजबानी
पीसीबी चीफ रमीज राजा के बयान बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अक्टबूर में कहा था, भारत सभी टीमों के साथ 2023 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. यह बीसीसीआई का आंतरिक मामला है जिसे बेहतर तरीके से हल किया जाएगा. हमने पहले इंटरनेशनल टूर्नामेंट की मेजबानी करते हुए कुछ भी गलत नहीं किया है. हमने विश्व कप की सफलतापूर्वक मेजबानी की है और सभी टीमें ने खुशी से भाग लिया. हम अगले साल टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे और सभी टीमें इसमें खेलेंगी.
सरकार के फैसले पर अमल करेगा बीसीसीआई
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा था कि एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा न करना यह बोर्ड का फैसला नहीं है. वह इस मामले में सरकार के निर्णय का पालन करेंगे. उन्होंने अपने बयान में कहा, यह हमारा फैसला नहीं है. हम यह कह नहीं सकते कि हमारी टीम को कहां जाना है. अगर हम देश छोड़ते हैं या दूसरे हमारे देश यहां आते हैं. यह फैसला हम अपने आप नहीं ले सकते. हमें सरकार के फैसले पर भरोसा करना होगा.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: कल से शुरू होगी टेस्ट की जंग, जानिए कब और कहां देख सकेंगे लाइव मुकाबला