चेन्नई: श्रीलंका के महान स्पिनर मुथया मुरलीधरन को तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) की फ्रेंचाइजी वी बी थिरूवल्लूर वीरंस टीम का मेंटॉर बनाया गया है. इस लीग के दूसरे चरण का आयोजन जुलाई में किया जायेगा.



थिरूवल्लूर वीरंस के मालिक, पूर्व भारतीय खिलाड़ी और चयनकर्ता वी बी चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘मुरलीधरन थिरूवल्लूर वीरंस के मेंटॉर होंगे. हमने इसका सपना भी नहीं देख था और न ही ऐसा योजना बनायी थी. ’’



उन्होंने कहा, ‘‘टीम को किसी अनुभवी की जरूरत थी जो खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर सके और हमें लगता है कि मुरली इसमें अहम भूमिका अदा करेंगे. ’’