WTC फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह पाने वाले अर्जन इस खिलाड़ी को मानते हैं आइडियल
23 वर्षीय गेंदबाज ने डॉमेस्टिक लेवल पर अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 16 प्रथम श्रेणी मैचों में 3.02 की इकॉनमी से 62 विकेट लिए हैं.
युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्जन नागवासवाला इन दिनों काफी लाइमलाइट में है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिये भारतीय टीम की घोषणा की. जिसमें उन्हें स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में चुना गया है. भारतीय बोर्ड ने 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. साथ ही चार खिलाड़ियों को स्टैंडबाय के रूप में भी टीम में शामिल किया है.
हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अभी भी अर्जन का डेब्यू करना बाकि है. लेकिन उन्हें 14वें सीजन के दौरान मुंबई इंडियंस (एमआई) ने नेट गेंदबाज के रूप में चुना था. 23 वर्षीय गेंदबाज ने डॉमेस्टिक लेवल पर अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 16 प्रथम श्रेणी मैचों में 3.02 की इकॉनमी से 62 विकेट लिए हैं.
युवा गेंदबाज ने हाल ही में BCCI.tv के साथ बातचीत की जिसमें उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के बारे में विस्तार से बात की. बातचीत के दौरान, अर्जन नागवासवाला से क्रिकेट में उनके इंस्पिरेशन और आइडियल क्रिकेट के बारे में सवाल किया गया. इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान का नाम लिया. बता दें कि जहीर और अर्जन दोनों बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. जहीर खान मुंबई इंडियंस टीम के क्रिकेट ऑपरेशंस के निदेशक हैं, जबकि अर्ज़न ने फ्रैंचाइज़ी के लिए एक नेट बॉलर के रूप में काम किया है.
उन्होंने कहा, “मेरी गेंदबाजी की इंस्पिरेशन और आइडियल हमेशा जहीर खान रहे हैं क्योंकि वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज भी रहे हैं. मैंने उन्हें भारत के लिए खेलते हुए और वास्तव में अच्छा करते हुए देखा है.
पार्थिव पटेल ने मुझे सुधारने में मदद की: नागवासवाला
बातचीत में उन्होंने आगे पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल की प्रशंसा की. अर्जन ने पार्थिव को अपने खेल में सुधार करने और घरेलू टूर्नामेंट में खेलने के दौरान हमेशा उनका समर्थन करने का श्रेय दिया. पटेल उस समय गुजरात के कप्तान थे जब नागवासवाला ने प्रतिष्ठित विजय हजारे ट्रॉफी में पदार्पण किया था.