पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑल-राउंडर शाहिद अफरीदी के कश्मीर को लेकर दिए गए बयान पर विवाद हो गया है. हाल ही में अफरीदी ने ब्रिटिश संसद में छात्रों से खास बातचीत में कहा था कि कश्मीर को भारत या पाकिस्तान के अधीन रखने के बजाय एक अलग मुल्क़ बना देना चाहिए. अफरीदी ने संसद में बयान में ये भी कहा कि 'पाकिस्तान को कश्मीर नहीं चाहिए, भारत को भी मत दो. लेकिन कम से कम इंसानियत तो ज़िंदा रहे.'


अपने इसी बयान में उन्होंने ये भी कहा कि 'पाकिस्तान से चार सूबे नहीं संभल पा रहे तो कश्मीर का क्या करेगा.' जिसके बाद उनके बयान का ये हिस्सा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया.


इसके बाद उनके इस बयान को दोनों मुल्कों में तोड़ मरोड़कर पेश किया गया. जिस पर अफरीदी ने आपत्ती जताई और आज ट्वीट कर कहा, 'मेरी जो भी क्लिप दिखाई जा रही है वो अधूरी और अलग तरह से पेश की जा रही है. कश्मीर एक अनसुलझी गुत्थी है. संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के जरिए इसका हल निकाला जाना चाहिए. मैं और हर पाकिस्तानी कश्मीर की आज़ादी के संघर्ष का समर्थन करता है. कश्मीर पाकिस्तान का है." 






हालांकि अफरीदी के इस नए बयान(ट्वीट) से भले ही पाकिस्तान में उनकी परेशानी कम हो जाए लेकिन हिन्दुस्तान में इसे स्वीकार करना मुश्किल नज़र आता है. पहले तो उन्होंने ब्रिटेन में ये कहा कि कश्मी को एक अलग मुल्क बना दो. ना भारत को दो और ना ही पाकिस्तान को लेकिन अब वो कह रहे हैं कि कश्मीर पाकिस्तान का है.


खुद अफरीदी भी विवाद बढ़ता देख अपनी बात पर नहीं टिक पा रहे हैं.


राजनाथ सिंह का बयान:
इस मामले में अफरीदी की सफाई से पहले भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी बयान दिया था. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि 'उन्होंने (अफरीदी) बात तो ठीक कही है. वो पाकिस्तान नहीं संभाल पा रहे हैं, कश्मीर क्या संभाल पाएंगे? कश्मीर भारत का था, है और रहेगा.'