नंबर-4 पर भी बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं कप्तान विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह टीम की जरूरतों के हिसाब से नंबर चार पर भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ से पहले उन्होंने ये बयान दिया.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह टीम की जरूरतों के हिसाब से नंबर चार पर भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ से पहले उन्होंने ये बयान दिया.
कोहली ने कहा, "अगर टीम को किसी मैच में, किसी स्थिति में जरूरत पड़ी तो मैं चार नंबर पर भी बल्लेबाजी करने को तैयार हूं. मैं पहले भी इस नंबर पर बल्लेबाजी कर चुका हूं, इसलिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए मुझे कोई खास तैयारी की जरूरत नहीं है. तीन या चार नंबर पर मेरे खेल में कोई ज्यादा फर्क नहीं है."
भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों दो मैचों की टी-20 में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में वनडे सीरीज में टीम को कंगारुओं से सतर्क रहने की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी भारत में आईपीएल खेलते हैं और वे यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह अवगत हैं.
भारतीय कप्तान ने कहा, "दोनों टीमें एक-दूसरे को अच्छे से जानती हैं. आईपीएल में उनके खिलाड़ी यहां खेलते हैं और इसी वजह से वे यहां के हालातों से अच्छी तरह वाकिफ हैं. हमें उन्हें हल्के में नहीं लेना है और आपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है. अपने दिन पर ऑस्ट्रेलिया सब कुछ सही करती है, जीतने के लिए हमें उनसे बेहतर प्रदर्शन करना होगा."
कोहली ने कलाई के भारतीय स्पिनरों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की भी जमकर तारीफ की, जिन्होंने पिछले कुछ समय से टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने युजवेंद्र और कुलदीप के रहते पिछले 52 मैचों में केवल 10 मैच हारे हैं.
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वे दोनों इस समय दुनिया में सबसे मजबूत स्पिन गेंदबाजी संयोजन है और मैं और टीम इससे बहुत खुश हैं. पिछले दो वर्षो में हमारी सफलता का मुख्य कारण बीच के ओवर रहे हैं, जिसमें उन्होंने काफी प्रभाव डाला और विकेट निकाले हैं. दोनों का संयोजन शानदार रहा है."