एक्सप्लोरर
Advertisement
टी20 वर्ल्ड कप में मेरे खेलने के मौके तभी बनेंगे जब मैं IPL में प्रदर्शन करूंगा: सुरेश रैना
पिछले साल सितंबर के महीने में इस मिडल ऑर्डर बल्लेबाज ने ये कहा था कि वो टीम इंडिया में वापस आने के लिए मेहनत करेंगे और आस नहीं छोड़ेंगे.
भारतीय टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेशा रैना को टीम इंडिया की जर्सी में देखते हुए तकरीबन 2 साल हो चुके हैं. हालांकि इस बल्लेबाज को अभी भी भरोसा है कि वो इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टी20 में टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में 33 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि उनका टीम इंडिया में आने का मौका तभी बनेगा जब वो आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करेंगे.
रैना ने कहा, '' मैंने हमेशा अपने खेल का लुत्फ उठाया है. फिलहाल मैंने कोई टारगेट सेट नहीं किया है. अगर मैं इस साल होने वाले आईपीएल में अच्छा करता हूं तो फिर मैं ये निर्णय ले पाउंगा कि मैं अपने आप को कैसे तैयार करता हूं. जब जब टीम को जरूरत पड़ी है मैंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इसलिए मेरा आईपीएल का प्रदर्शन ही सबकुछ बताएगा. अगर मैंने यहां खेला तो मैं शायद 2-3 साल और क्रिकेट खेल सकता हूं. इस दौरान लगातार दो वर्ल्ड कप होने हैं और मैंने हमेशा टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है.
पिछले साल सितंबर के महीने में इस मिडल ऑर्डर बल्लेबाज ने ये कहा था कि वो टीम इंडिया में वापस आने के लिए मेहनत करेंगे और आस नहीं छोड़ेंगे. और अब तक ये खिलाड़ी वापसी का इंतजार कर रहा है. जहां टीम इंडिया में एक तरफ नंबर 4 का स्थान अभी भी भरा हुआ नहीं है वहां ये खिलाड़ी कमाल कर सकता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement