नई दिल्ली: पत्नी हसीन जहां के मैच फिक्सिंग के बेहद गंभीर आरोपों के बाद अब खुद मोहम्मद शमी खुलकर सामने आ गए हैं. मोहम्मद शमी ने इन सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए इसमें साजिश की बात कही है और कहा कि अगर ऐसा कुछ है तो फिर सबूत दिए जाएं.


मोहम्मद शमी ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए फिक्सिंग के आरोपों पर कहा कि 'इसके लिए उन्हें(हसीन जहां) सबूत देने पड़ेंगे, क्योंकि ये देश की बात है. मेरा पूरा परिवार हसीन जहां से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. मुझे लगता है उनका मानसिक संतुलन खो चुका है.'


साथ ही शमी ने इस पूरे मामले में अपनी पत्नी हसीन के सहयोगियों पर साजिश का शक जताया है. हसीन जहां के आरोपों पर उन्होंने कहा कि वो मुझे मानसिक रूप से डिस्टर्ब करने के लिए ऐसा कर रही हैं.


इसके साथ ही शमी ने कहा, 'वो (हसीन जहां) लगातार बिना सबूत के आरोप लगा रही हैं. उन्हें बताना पड़ेगा कि अचानक ऐसा क्या हो गया कि इतने गंभीर आरोप लगाने लगीं. अगर ये तीन साल से चल रहा था तो उन्होंने इससे पहले क्यों नहीं बताया.'


बिना सबूत के शमी की पत्नी के आरोप 'छोटे और घिनौने': कपिल देव


शमी ने कहा, 'मुझे लगता है कि उनके दिमाग में कोई बड़ी साजिश चल रही है. हम चाहते थे कि घर का मामला है तो घर में ही निपट जाए. लेकिन उन्होंने कार्रवाई की है तो मैं भी जवाब में कानूनी कार्रवाई करूंगा.' पिछले 3 साल से हसीन जहां पर हो रहे टॉर्चर के सवाल पर भी शमी ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'अगर ऐसा था तो फिर आप(हसीन जहां) 3 साल से आप एक चीज़ को क्यों बर्दाशत कर रहे थे.' 


शमी ने ये भी कहा कि 'मैंने और मेरी फैमिली ने हसीन से सुबह से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की है, लेकिन वो किसी का फोन नहीं उठा रहे हैं. लेकिन उनके वकील से बात हुई है.' साथ ही शमी ने कहा कि 'अपनी सफाई लेकर इतनी देर से आने के पीछे यही एक कारण है कि मैं और मेरा परिवार उसके साथ रहना चाहता था, मैं भी यही कहना चाहता हूं कि मैं हमेशा उसे प्यार करता था.' 


इसके साथ ही कॉन्ट्रेक्ट प्लेयर की लिस्ट से बाहर होने पर उन्हें कहा, 'कॉन्ट्रेक्ट प्लेयर की लिस्ट से बाहर होने पर मुझे झटका लगा है, लेकिन मुझे बीसीसीआई पर पूरा भरोसा है. मुझे उम्मीद है कि बीसीसीआई इसकी पूरी जांच करेगी.' शमी ने कहा कि 'करियर के लिहाज़ से ये बेहद बुरी चीज़ है, मैं चाहता हूं कि इसकी पूरी जांच की जाए, मेरे लिए सबसे बड़ी चीज़ है कि मेरे करियर पर ये दाग लगा है.' 


EXCLUSIVE: हसीन जहां का नया खुलासा, पति मोहम्मद शमी पर लगाए मैच फिक्सिंग और देश को धोखा देने के गंभीर आरोप


इसके साथ ही तमाम आरोपों पर खुलकर जवाब देते हुए शमी ने उस फोन पर भी बात की जिसके स्क्रीनशॉट्स उनकी पत्नी हसीन जहां शेयर कर रही हैं. शमी ने बीएमडबल्यू कार से मिले उस फोन पर कहा, 'कार में मिला फोन मेरा नहीं था, इसकी जांच होनी चाहिए उसमें साफ हो जाएगा कि वो किसका फोन था.'


अपने परिवार पर शोषण के आरोपों पर शमी ने कहा कि 'मेरे खानदान, पड़ोसी या गांव के लोगों से आप पूछ सकते हैं कि हमारा किस तरह का परिवार है.'


इसके साथ ही शमी ने साफ तौर पर कहा है कि वो हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं. 







इससे पहले आज ही मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने मैच फिक्सिंग का शक जाहिर करते हुए एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा था कि, 'शमी ने आलिश्बा नाम की एक पाकिस्तानी लड़की से पैसे लिए, जो कि इंग्लैंड से भेजे गए थे. आखिर वो पैसे क्यों भेजे गए थे. आखिर कैसे एक अनजान लड़की बीसीसीआई के जरिए बुक किए होटल में खिलाड़ियों तक पहुंच सकती है.' 


EXCLUSIVE: गैर-महिलाओं के साथ शमी के अफेयर की खबरें, पत्नी ने लगाए प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकी के आरोप


आपको बता दें कि मंगलवार को हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शमी के महिलाओं के साथ अवैध संबंधों का आरोप लगाया था. मंगलवार को मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ लड़कियों की तस्वीरों के साथ कुछ मोबाइल वट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट शेयर दिए थे. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि शमी अपने शादीशुदा रिश्ते से बाहर जाकर लड़कियों के साथ संबंध बनाते हैं और हसीन जहां का शोषण भी करते हैं. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में तो हसीन ने कई राज़ खोलकर रख दिए थे.


उन्होंने कहा कि शमी और उनके परिवार वाले मिलकर उनका शोषण करते हैं. पिछले काफी समय से मानसिक और शारीरिक तौर पर उनके साथ ये सब किया जा रहा है.


देखें मोहम्मद शमी का पूरा इंटरव्यू: