रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन पर बधाई दी. लेकिन रावलपिंडी एक्सप्रेस का क्रिकेट के भगवान को बर्थडे विश करना महंगा पड़ गया. पाकिस्तानी एक्टर शान शाहिद ने शोएब अख्तर पर निशाना साधा है.
पाकिस्तानी एक्टर शान शाहिद ने शोएब अख्तर पर तंज कसते हुए कहा कि 'वाह भाई, इनका तो याद है. इमरान खान का 5 अक्टूबर को जन्मदिन था 2021 में... एक भी मैसेज नहीं है आपके ट्विटर अकाउंट पर. हालांकि, शोएब अख्तर ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया है. लेकिन कई पाकिस्तानी यूजर्स ने ट्वीट कर पाकिस्तानी एक्टर शान शाहिद की बातों से सहमति जताई है.
सचिन ने 24 अप्रैल को मनाया अपना 49वां जन्मदिन
बता दें कि शोएब अख्तर और भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बीच मैदान पर काफी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलता था, लेकिन मैदान के बाहर दोनों की दोस्ती ने भी कई बार सुर्खियां बटोरीं है. बताते चलें कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम के साथ जुड़े हैं. सचिन ने 24 अप्रैल को अपना 49वां जन्मदिन मनाया है.
ये भी पढ़ें-
PBKS vs CSK: शिखर धवन ने रचा इतिहास, IPL में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने
PBKS vs CSK: पंजाब ने चेन्नई को दिया 188 रनों का लक्ष्य, 200वें मैच में धवन ने किया कमाल