N Jagdeesan Set Record: विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के स्टार बल्लेबाज एन जगदीशन ने बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया है. दरअसल, वह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस साल विजय हजारे ट्रॉफी के 8 इनिंग्स में 830 रन बनाए. यह किसी सीजन में एक बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा रन है.    


एन जगदीशन ने बनाए सबसे ज्यादा रन
विजय हजारे ट्रॉफी में एन जगदीशन का बल्ला जमकर बोला है. उन्होंने इस टूर्नामेंट के 8 इनिंग में 830 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 138.33 का रहा. वहीं उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 5 शतक लगाए. खास बात यह थी कि यह 5 शतक उन्होंने लगातार पांच मैचों में लगाया. वहीं एन जगदीशन ने इस बार अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ रिकॉर्ड 277 रनों की पारी खेली थी.


लगातार जड़े थे पांच शतक
एन जदीशन ने एक सीजन में लगातार पांच शतक जड़ भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. इस शतक के साथ वह एक एक सीजन में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बैट्समैन बन गए हैं. विराट कोहली ने साल 2008-09 के सीजन में चार शतक लगाया था. वहीं उनके अलावा पृथ्वी शॉ, रुतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडिक्कल भी एक सीजन में चार-चार शतक लगा चुके हैं. जगदीशन ने इन सभी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए एक सीजन में पांचवां शतक अपने नाम कर लिया है.


इसके अलावा जगदीशन दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने लिस्ट ए के मैचों में पांच लगातार शतकीय पारी खेली है. जगदीशन से पहले कुमार संगाकारा, देवदत्त पड्डिकल और एलवीरो पीटरसन ने लगातार 4-4 शतक लिस्ट क्रिकेट में लगाया था.


विजय हजारे ट्रॉफी में एन जगदीशन का प्रदर्शन


इनिंग्स – 8


रन – 830


औसत – 138.33


शतक – 5


सर्वोच्च स्कोर – 277


यह भी पढ़ें:


Vijay Hazare Trophy Live Streaming: 30 नवंबर से खेले जाएंगे सेमीफाइनल के मुकाबले, जानें कब और कहां देखें मैच