N Srinivasan on MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग-2021(IPL-2021) के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) चैम्पियन बनी. महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली सीएसके ने चौथी बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा किया. सीएसके टूर्नामेंट के पहले चरण से ही शानदार फॉर्म में थी. हालांकि आईपीएल-2022 से पहले मेगा ऑक्सन होना है और ऐसे में सीएसके हर खिलाड़ी को रिटेन नहीं हर पाएगी. नियम के मुताबिक, कोई भी फ्रेंचाइजी 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर पाएगी. राइट टू मैच कार्ड भी उपलब्ध नहीं रहेगा.
इसमें कोई शक नहीं है कि सीएसके अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन करना चाहेगी. लेकिन धोनी नहीं चाहते हैं कि सीएसके उनको रिटेन करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करे. यह खुलासा चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन ने किया है. एक इंटरव्यू में एन श्रीनिवासन ने कहा कि धोनी निष्पक्ष व्यक्ति हैं. वे नहीं चाहते हैं कि टीम उन्हें रिटेन करने में अधिक पैसे खर्च करे. इस कारण वे नहीं चाहते हैं कि टीम उन्हें रिटेन करे. हालांकि श्रीनिवासन ने कहा कि मैं चाहता हूं कि धोनी अगले सीजन में भी हमारी टीम से ही खेलें. मैं टीम के निर्णय को किसी तरह से प्रभावित नहीं करता हूं.
क्या धोनी को रिटेन करेगी सीएसके?
अगर कोई फ्रेंचाइजी चार खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो उसे 16 करोड़ रूपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर वह तीन खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो ये रकम 15 करोड़ रूपये हो जाएगी. अगर वह एक या दो खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो 14 करोड़ रूपये खर्च करने होंगे. उम्मीद है कि सीएसके 3-4 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी और सबसे ज्यादा रकम धोनी को मिलेगी.
धोनी ने आईपीएल से रिटायरमेंट के संकेत नहीं दिए हैं. वह सीएसके के लिए एक सीजन और खेल सकते हैं. वहीं, अगर वह रिटायर होते भी हैं तो भी सीएसके उनको अपने साथ जोड़े रखना चाहेगी. आईपीएल 2022 की बात करें तो इसमें 8 की जगह 10 टीमें उतरेंगी. इसके अलावा 60 की जगह 74 मुकालबे खेले जाएंगे. मेगा ऑक्शन दिसंबर-जनवरी में हो सकता है. 2 नई टीमों के जुड़ने से 50 नए खिलाड़ियों को टी20 लीग से जुड़ने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें- T20 WC: टीम इंडिया के बचाव में उतरे Mohammad Amir, विराट ब्रिगेड को बताया बेस्ट
Gautam Gambhir: टीम इंडिया पर जमकर बरसे गौतम गंभीर, बताई कोहली एंड कंपनी की ये कमी