नाडा ने पांच क्रिकेटर्स को भेजा नोटिस, समय पर नहीं भरा 'Where Abouts' फॉर्म
यह पहला मौका है जब नाडा ने क्रिकेटर्स को नोटिस भेजा है. 10 महीने पहले ही क्रिकेटर्स बाकी खिलाड़ियों की तरह नाडा के अंडर में आए हैं.
नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) की तरफ से 5 भारतीय क्रिकेटर्स के नाम पर नोटिस भेजा गया है. नाडा ने यह नोटिस इन क्रिकेटर्स को समय पर व्हेयर अबाउट फॉर्म नहीं भरे जाने के कारण भेजे गए हैं. नियमों के मुताबिक समय समय पर हर प्रोफेशनल एथलीट को 'Where abouts' फॉर्म भरना जरूरी होता है. क्रिकेटर्स भी इसके दायरे में आते हैं.
नाडा के डीजी नवीन अग्रवाल ने कहा है कि,"क्यों समय पर ये जानकारी नही दी गयी बीसीसीआई ने इसके जवाब में अपना पक्ष रखा है . और अब नाडा इसपर सॉन्च विचार करेंगे और आगे क्या होगा फिर देखा जाएगा."
बता दें कि एन्टी डोपिंग एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट सिस्टम ( एडम्स ) नाम की एक सिस्टम पर जाकर खिलाड़ियों को सारी जानकारी एक फॉर्म में भरना होती है. जिन पांच क्रिकेटर्स को नोटिस दिया गया है वह समय पर जानकारी उपलब्ध नहीं करवा पाए.''
पहली बार मिला है क्रिकेटर्स को नोटिस
नाडा ने पहली बार क्रिकेटर्स को इस फॉर्म से जुड़ा हुआ नोटिस भेजा है. करीब 10 महीने पहले ही बीसीसीआई और क्रिकेटर्स नाडा के सरंक्षण में आए हैं. वैसे तो लॉकडाउन के दौरान खिलाड़ियों के डोप टेस्ट नहीं हो रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद खिलाड़ियों को व्हेयर अबाउट फॉर्म भरना जरूरी है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल में चार बार खिलाड़ियों को व्हेयर अबाउट फॉर्म भरना होता है. अगर तीन बार खिलाड़ी इस फॉर्म को भरने से चूक जाते हैं तो उनका टेस्ट मिस मान लिया जाता है. इसके बाद खिलाड़ी को हियरिंग पैन के सामने पेश होकर जवाब देना पड़ता है.
दुनिया के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर वसंत रायजी ने 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, सचिन ने जताया दुख