Asia Cup 2023, PCB Chief Najam Sethi: एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इसकी मेजबानी के निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए एशियाई क्रिकेट परिषद के सदस्य दुबई में बैठक करने वाले हैं. वहीं एसीसी और आईसीसी के इस बैठक से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी ने एसीसी के अन्य सदस्यों से समर्थन मांगा है. समर्थन मांगते हुए नजम सेठी ने यह भी स्वीकार किया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का वर्ल्ड क्रिकेट पर काफी प्रभाव है.


एसीसी सदस्यों से पीसीबी चीफ ने मांगा समर्थन
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी ने दुबई में होने वाले बैठक से पहले एसीसी सदस्यों से समर्थन मांगते हुए कहा कि ‘यह देखना महत्वपूर्ण है कि एसीसी के अन्य सदस्य एशिया कप पर हमारे रुख को कैसे देखते हैं. वह इसपर क्या सोचते हैं यह जानाना बहुत महत्वपूर्ण है. पर अंत में हमें यह जान लेना चाहिए कि वर्ल्ड क्रिकेट पर अपने वित्तीय शक्ति के साथ बीसीसीआई का बहुत दबदबा है. मैं एसीसी के वरिष्ठ सदस्यों के संपर्क में हूं. मैंने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करा दिया है और हम समस्याओं का सम्मानजनक समाधान निकालने का प्रयास करेंगे. मैं बीसीसीआई सचिव और एसीसी अध्यक्ष जय शाह से भी बात करूंगा. मैं देखूंगा की बैठकें कैसे चलती है और इसका क्या निष्कर्ष निकलता है. इस पर संबंधित अधिकारियों से परामर्श के बाद अंतिम निर्णय लेंगे कि हम अपनी टीम को वर्ल्ड कप के लिए भारत भेजेंगे या नहीं’.


आपको बता दें पिछले साल अक्टूबर 2022 में ही एसीसी के चीफ और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसका एलान किया था कि भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. वहीं उन्होंने एशिया कप को दूसरे जगह स्फिट करने पर जोर दिया था. वहीं इसके जवाब में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि अगर उनसे एशिया कप 2023 की मेजबानी छिनी गई या भारत अगर पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी तो हम भी पाकिस्तान टीम को भारत में आयोजित होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप में नहीं भेजेंगे और इसका बहिष्कार करेंगे.   


यह भी पढ़ें:


RCB-W vs GG-W, WPL 2023: सोफी डिवाइन ने खेली तूफानी पारी, आरसीबी ने गुजरात को आसानी से हराया