Watch: जले पर नमक... अब अफगान खिलाड़ी ने पोस्ट कर ऑस्ट्रेलिया का यूं उड़ाया मजाक!
AFG vs BAN: पिछले दिनों इंटरव्यू में पैट कमिंस ने इंटरव्यू में कहा था कि ऑस्ट्रेलिया तो निश्चित तौर पर सेमीफाइनल खेलेगी, बाकी अन्य 3 टीमें आप देख लीजिए.
Najib Zadran Viral Post: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रनों से हरा दिया है. इस तरह राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई. वहीं, ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल खेलने का सपना टूट गया. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के लिहाज से बांग्लादेश का जीतना जरूरी था. अगर बांग्लादेश जीतने में कामयाब रहता तो ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच जाती, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. भारत के अलावा इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. अब भारतीय टीम के सामने सेमीफाइनल में जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड होगी, तो अफगान टीम के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती होगी.
अफगान क्रिकेटर नजीब जादरान का तंज...
बहरहाल, बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत के बाद अफगान क्रिकेटर नजीब जादरान का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, नजीब जादरान ने ऑस्ट्रेलिया और पैट कमिंस पर तंज कसा है. पिछले दिनों इंटरव्यू में पैट कमिंस से पूछा गया कि टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलने वाली टॉप-4 टीमें कौन सी होंगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया तो निश्चित तौर पर होगी, बाकी अन्य 3 टीमें आप देख लीजिए... अब नजीब जादरान ने पैट कमिंस और ऑस्ट्रेलिया के मजे लिए हैं.
Q :How is the top 4 semi finalist?
— Najib Zadran (@iamnajibzadran) June 25, 2024
A : definitely Australia other 3 you choose
✈️✈️✈️ 🤫🤐 @ACBofficials @patcummins30 @CricketAus
Pat Cummins 🤣
— Abhishek (@be_mewadi) June 25, 2024
(Watch till the end) pic.twitter.com/mt8F1MBXYk
नजीब जादरान ने पोस्ट में तंज कसते हुए पैट कमिंस की बातों को दोहराया है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर नजीब जादरान का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बताते चलें कि अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 115 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में बांग्लादेश 17.5 ओवर में 105 रनों पर ऑलआउट हो गया. दरअसल, बांग्लादेश को बारिश के कारण 19 ओवर में 114 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन 8 रन पीछे रह गई.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में लगी रिकार्ड्स की झड़ी, बने कई नए कीर्तिमान