Najmul Hossain Shanto: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट 28 नवंबर को सिलहट में खेला जाएगा. वहीं, इस टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का एलान कर दिया गया है. बांग्लादेश टीम की कप्तानी नजमुल हौसेन शंटो को मिली है. इस तरह नजमुल हौसेन शंटो बांग्लादेश के लिए टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले 13वें कप्तान होंगे. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जलाल युनूस ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजमुल हौसेन शंटो टीम की कमान संभालेंगे.


लिटन दास को कप्तान क्यों नहीं बनाया गया...


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश टीम के उप-कप्तान लिटन दास न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में खेलना नहीं चाहते हैं. दरअसल, लिटन दास अपनी फैमली संग वक्त बिताना चाहते हैं. इससे पहले बांग्लादेश टीम के नियमित कप्तान शाकिब अल हसन चोट के कारण न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हो गए. शाकिब अल हसन श्रीलंका के खिलाफ चोटिल हो गए थे. इसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि लिटन दास न्यूजीलैंड सीरीज में कप्तानी करेंगे, लेकिन उन्होंने परिवारिक कारणों से मना कर दिया है. हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जलाल युनूस का कहना है कि लिटन दास दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे.


क्या शाकिब अल हसन वनडे फॉर्मेट में कप्तानी करेंगे?


इसके अलावा जलाल युनूस ने कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इस बात से वाकिफ नहीं है कि शाकिब अल हसन आगामी समय में वनडे फॉर्मेट में कप्तानी करेंगे या नहीं. दरअसल, पिछले दिनों शाकिब अल हसन ने कहा था कि अब वह बांग्लादेश की कप्तानी के लिए तैयार नही हैं. जलाल युनूस कहते हैं कि इस बारे में उन्हें अधिकारिक जानकारी नहीं है. वह फिलहाल चोटिल हैं, हम 28 नवंबर के बाद देखेंगे कि फिटनेस कैसी है... तब तक हम कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर शाकिब अल हसन कप्तान नहीं होंगे तो किसी ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाएगा, जो लंबे समय तक टीम की कप्तानी कर सकें.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS Final: रोहित शर्मा को टॉस विवाद में फंसाने वाले पाकिस्तानियों को वसीम जाफर ने दिया मजेदार जवाब, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल


IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप फाइनल में अपना 'स्पेशल लक' साथ लेकर आएगी ऑस्ट्रेलिया, क्या टीम इंडिया के लिए कठिन होगा मुकाबला?